Naya Kapda Pahnane ki Dua | नए कपड़े पहनने की दुआ हदीश के साथ 

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, क्या आप Naya Kapda Pahnane ki Dua के तलाश में हैं तो बिलकुल सही जगह पर आए हैं क्यूँ की आज हम इस आर्टिकल के जरिए रसूल अल्लाह(ﷺ) की बताई हुई नए कपड़े पहनने की दुआ हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे | 

इस दुआ को जरुरी नहीं की ईद, बकरा ईद या जुमे के दिन ही सिर्फ नए कपड़े पहनने पर पढ़ना है बल्कि हम इस दुआ को कभी भी नए कपडे पहनते वक़्त पढ़ सकते हैं | 

सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि हम इस दुआ को पढ़ कर कपड़ा पहनते हैं तो हम इससे भी सवाब कमा सकते हैं, और हमारे अगले पिछले गुनाह भी माफ़ होते हैं | 

आपसे गुज़ारिश है कि इस Naye Kapde Pahnane ki Dua आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें और इस नया कपड़ा पहनने की दुआ को पढ़ने का तरीका भी जरूर सिख लें |

Naya Kapda Pahnane ki Dua

दोस्तों, आपको यक़ीनन ये अच्छी तरह पता होगा की हमारे इस्लाम में हर छोटी बड़ी काम में हम सवाब हासिल कर सकते हैं | 

जब भी हम बिस्मिलाहिर रहमानिर रहीम पढ़ कर किसी भी काम को करते हैं तो इससे भी हमें सवाब हासिल होता है|

जैसा के पहले ही बता चूका हूँ की इस दुआ को पढ़ कर कपड़ा पहनने से हमारे अगले पिछले गुनाह माफ़ होते हैं, तो हमें ये दुआ भी कपड़ा पहनते वक़्त पढ़ना चाहिए | 

तो चलिए अब हम इस दुआ को देखते हैं, उसके बाद इस दुआ को पढ़ने का तरीका भी जानेंगे

Naye Kapde Pehne ki Dua In Arabic

الْحَمْدُ لِلَّهِ الَّذِي كَسَانِي هَذَا الثَّوْبَ وَرَزَقَنِيهِ مِنْ غَيْرِ حَوْلٍ مِنِّي وَلاَ قُوَّةٍ

Reference: Sunan Abi Dawud 4023

Naya Kapda Pahnane ki Dua in Hindi

अल्हम दुलिल लाहिल लज़ी कसानी हज़स सौबा व रज़क़निही मिन गैरी हव्लिम मिन्नी वला कुव्वह

तर्जुमा:- तमाम तारीफ़ें अल्लाह के लिए है जिस ने मुझे ये कपड़ा पहनाया और मेरी ताक़त कुव्वत के बगैर मुझे ये अता फरमाया।

Naya Kapda Pahnane ki Dua In English

Alhamdu lillaahil-ladhee kasaanee haadhath-thawba wa razaqaneehi min ghayri hawlin minnee wa laa quwwah

Translation:- Praise be to Allah Who has clothed me with this and provided me with it through no might and power on my part.

Naye Kapde Pehne ki Dua in Urdu

تمام تعریفیں اللہ کے لیے ہیں جس نے مجھے یہ کپڑے پہنائے اور میری طاقت اور  قوت کے بگیر مجھے یہ اتا فرمایا.

Naya Kapda Pahnane ki Dua Ka Tarika

तो चलिए अब हम ये जानते हैं कि इस दुआ को पढ़ने का तरीका क्या है? दोस्तों जैसा के हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद(ﷺ) ने फ़रमाया:

 जो कोई शख्स कपड़ा पहनते वक़्त ये दुआ पढ़ेगा तो उसके अगले पिछले गुनाह माफ़ हो जाते है, इसीलिए इस दुआ को कपड़ा पहनते वक़्त पढ़ना अफज़ल है | 

या फिर आप इस दुआ को कपड़ा पहनने से पहले या पहनने के बाद भी पढ़ सकते हैं | 

आख़िरी बात 

मै उम्मीद करता हूँ की आप Naya Kapda Pahnane ki Dua सिख चुके होंगे और आपको ये दुआ पसंद भी आई होगी| 

इसी तरह और भी इस्लामिक दुआओं को जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें | 

आख़िर में आपसे गुज़ारिश कि इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment