Exam Ki Dua From Quran | Dua For Success in Exam

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, मै उम्मीद करता हूँ की आप सब खैरियत से होंगे, आज हम इस आर्टिकल के जरिए हर एक स्टूडेंट के काम आने वाली क़ुरान में मौजूद Exam Ki Dua सीखेंगे | 

अगर आप या आपके बच्चे पढ़ाई कर रहें तो सबकी ये दिली तमन्ना होती है की वो इम्तिहान (Examination) में अच्छे से अच्छे मार्क्स से कामियाब हो | 

और बेशक अल्लाह ही के हाथ में सारी कामयाबियाँ और नाकामी है तो हमें अल्लाह से Exam mein kamyabi ki dua करनी चाहिए, तो इंशाअल्लाह अल्लाह हमें एग्जाम में अच्छे से अच्छे मार्क्स से कामियाब करेगा | 

तो चलिए अब हम Exam pass karne ki dua को हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखते हैं, तो इस आर्टिकल के आखिर तक जरूर बने रहें | 

Exam Ki Dua in Arabic

فَاِنَّ حَسۡبَكَ اللّٰهُ‌ هُوَ الَّذِىۡۤ اَيَّدَكَ بِنَصۡرِهٖ وَبِالۡمُؤۡمِنِيۡنَ

Reference:- Surah Al Anfal- 62

Exam Ki Dua in Hindi

फ इन्ना हसबाकाल्लाहु हुवा अल्लज़ी अय्यादाका बी नसरिहि व बिल मु’मिनीन 

Exam Ki Dua ka Tarjuma:- बेशक अल्लाह तुम्हे काफी है वही है जिस ने अपनी मदद और मुसलमानो के जरिए तुम्हारी मदद फरमाई | 

Exam Ki Dua in Roman English

FA’INAA HASBAKA ALLAHU ALLAZI AYYADAKA BI NASRIHI WA BIL MU’MINEEN

Exam Ki Dua in English

Allah is certainly sufficient for you. He is the One Who has supported you with His help and with the believers.

Exam Ki Dua in Urdu

تو یقیناً اللہ تمہارے لیے کافی ہے، وہی ہے جس نے اپنی مدد سے اور مسلمانوں کے ذریعے تمہاری مدد کی۔

आख़िरी बात 

मुझे उम्मीद है की आप ये आसान सी Exam Ki Dua सिख चुके होंगे, और आपको ये आर्टिकल पसंद भी आए होगी | 

इस दुआ को पढ़ने का तरीका ये है कि जब आप एग्जामिनेशन हॉल में चले जाए और अपने सीट पर बैठने के वक़्त सबसे पहले 3 मरतबा दरूद शरीफ पढ़ लें, इसके बाद इस दुआ को 7 मरतबा पढ़ लें, इसके बाद फिर से 3 मरतबा दरूद शरीफ पढ़ लें फिर एग्जाम देना शुरू करें | 

इसी तरह अगर आप इल्म की दुआ या  दिमाग तेज करने की दुआ जानना चाहते हैं तो उन दुआओं को भी जरूर देख लें | 

आखिर में आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें | 

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment