Mashwara Ki Dua in Hindi, English, Arabic & Urdu

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, मै उम्मीद करता हूँ की आप ख़ैरियत से होंगे, आज हम इस आर्टिकल के जरिए Mashwara Ki Dua हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे | 

Jami` at-Tirmidhi 2822 में अबू हुरैरा (रजि.) से रिवायत है के रसूल अल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया: जिस शख्स से किसी मामले में मशवरा किया जाए तो वो उसमे अमीन (अमानतदार) है, लिहाजा अमानतदारी के साथ मशवरा दो | 

इसीलिए हमें कभी भी किसी से मशवरा करने से पहले मशवरा करने की दुआ कर लेना चाहिए, तो इंशाअल्लाह अल्लाह हमें ग़लत मशवरा देने से बचाएगा | 

तो चलिए अब हम Mashwara karne ki dua देखते हैं, तो आप इस आर्टिकल के आखिर तक बने रहें | 

Mashwara Ki Dua in Arabic

اللَّهُمَّ أَلْهِمْنِي رُشْدِي، وَأَعِذْنِي مِنْ شَرِّ نَفْسِي

Reference : Jami`at-Tirmidhi 3483

Mashwara Ki Dua in Hindi

अल्लाहुम्मा अलहिम्नी रुशदी व अइजनी मिन शररी नफ्सी

मशवरा की दुआ का तर्जुमा:- ऐ अल्लाह ! मुझे सहीह रहनुमाई की तरग़ीब दे, और मुझे मेरे नफ़्स के फरेब से बचा | 

Mashwara Ki Dua in English

 Allahumma alhimni rushdi wa a’ijni min shari nafsi

Translation:- O Allah! Inspire me with the correct guidance, and save me from the wiles of my own nafs.

Mashwara Ki Dua in Urdu

اے اللہ! مجھے صحیح رہنمائی کی ترغیب دے، اور مجھے میرے نفس کے فریب سے بچا۔

आख़िरी बात 

मुझे उम्मीद है कि आप ये आसान सी Mashwara Ki Dua सिख चुके होंगे और आपको ये पोस्ट पसंद भी आई होगी, अगर आई है तो कमेंट करके जरूर बताए | 

नाज़रीन ये दुआ मशवरा की मसनून दुआ नहीं है बल्कि इस दुआ के माने फैसला करने के मुताल्लिक है इसी लिए हम इस दुआ को मशवरा करने में इस्तेमाल कर सकते हैं |

इसी तरह अगर आपको मजलिश की दुआ याद नहीं तो इस दुआ को भी जरूर याद करलें | 

आखिर में आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें | 

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment