Chipkali Bhagane Ki Dua | Wazifa For Insect

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, आज हम Chipkali Bhagane ki Dua हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ सीखेंगे | 

इस दुआ का इस्तेमाल सिर्फ छिपकली भागने में नहीं बल्कि जितने भी कीड़े मकोड़े होते हैं सबको भगाने में इस्तेमाल कर सकते हैं | 

आमतौर पर छिपकली या कीड़े मकोड़े गांव में ज्यादा पाए जाते हैं जिसकी वजह से बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता है | 

और अगर ऐसे में हमें छिपकली या कीड़े मकोड़े भागने की दुआ याद हो तो इंशाअल्लाह ये सब आसानी से भाग जाएंगे | 

 चलिए अब हम छिपकली भागने की दुआ देखते हैं उसके बाद छिपकली भगाने का वज़ीफ़ा क्या है ये भी जानेंगे |  तो इस पोस्ट के आखिर तक जरूर बने रहें | 

Chipkali Bhagane ki Dua in Arabic

أَرَءَيۡتَ ٱلَّذِي يُكَذِّبُ بِٱلدِّينِ فَذَٰلِكَ ٱلَّذِي يَدُعُّ ٱلۡيَتِيمَ وَلَا يَحُضُّ عَلَىٰ طَعَامِ ٱلۡمِسۡكِينِ فَوَيۡلٞ لِّلۡمُصَلِّينَ ٱلَّذِينَ هُمۡ عَن صَلَاتِهِمۡ سَاهُونَ ٱلَّذِينَ هُمۡ يُرَآءُونَ وَيَمۡنَعُونَ ٱلۡمَاعُون

Reference:- Surah Maun

Chipkali Bhagane ki Dua in Hindi

अ-रऐतल्लज़ी युकज्जिबु बिद्दीन फ़ज़ालिकल्लज़ी यदु अल्-यतीम वला यहुज्जु अला तआमिल मिस्कीन फवैलुल् लिल्-मुसल्लीन अल्लज़ी-न हुम अन् सलातिहिम् साहून अल्लज़ी-न हुम् युराऊ-न व यम नऊनल माऊन

छिपकली भगाने की दुआ का तर्जुमा:- क्या आपने उसे देखा है जो “अंतिम” निर्णय को नकारता है? वह वही है जो अनाथ को ठुकरा देता है, और गरीबों को खिलाने के लिए प्रोत्साहित नहीं करता है। तो धिक्कार है उन ‘पाखंडियों’ पर जो प्रार्थना करते हैं। तौभी अपनी प्रार्थनाओं से अनभिज्ञ हैं; जो “केवल” दिखावा करते हैं, और “सबसे सरल” सहायता देने से इनकार करते हैं।

Chipkali Bhagane ki Dua in English

Ara ‘aytal lazee yukazzibu biddeen Fazaalikal lazee yadu’ul-yateem Wa la yahujjuu ‘alaa ta’aamil miskeen Fa wailul-lil musalleen Allazeena hum ‘an salaatihim saahoon Allazeena hum yuraaa’oon Wa yamna’oonal maa’oon

Translation:- In the name of Allah, Most Gracious, Most Merciful. Seest thou one who denies the Judgment (to come)? Then such is the (man) who repulses the orphan (with harshness) And encourages not feeding the indigent. So woe to the worshippers. Who are neglectful of their prayers, Those who (want but) to be seen (of men), But refuse (to supply) (even) neighborly needs.

Chipkali Bhagane ki Dua in Urdu

بھلا تم نے اس شخص کو دیکھا جو (روزِ) جزا کو جھٹلاتا ہے؟

یہ وہی (بدبخت) ہے، جو یتیم کو دھکے دیتا ہے

اور فقیر کو کھانا کھلانے کے لیے( لوگوں کو) ترغیب نہیں دیت

تو ایسے نمازیوں کی خرابی ہے

جو نماز کی طرف سے غافل رہتے ہیں

جو ریا کاری کرتے ہیں

اور برتنے کی چیزیں عاریتہً نہیں دیت

छिपकली भगाने का वज़ीफ़ा

अगर आपके घर में या दुकान या कहीं भी छिपकली, चूहें या किसी भी तरह के कीड़े मकोड़े बहुत ज्यादा हो रहें हैं और आपको बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा तो तो बिलकुल बेफिक्र हो जाए | 

क्युकी इस वज़ीफा के जरिए इंशाअल्लाह सारे कीड़े मकोड़े आपके घर से निकल जाएंगे | 

बहुत सारे कीड़े मकोड़े जहरीले होते हैं और ये हमारे घर के खिचेन तक पहुंच जाते हैं और कई बार हमारे खाने की चीजों में चले जाते हैं | 

जिसे खाने की वजह में हमारा सेहत ख़राब होता है और हमें तरह तरह के बिमारियों का सामना करना पड़ता है |

ये वज़ीफा बेहद ही आसान और पावरफुल है तो अगर आप चाहते हैं कि कीड़े मकोड़े से छुटकारा हासिल करें तो इस आसान से वज़ीफा को जरूर करें तो इंशाअल्लाह सारे कीड़े मकोड़े घर छोड़ देंगे | 

छिपकली या कीड़े मकोड़े भगाने के लिए रोज़ाना सुबह शाम 7 मरतबा ऊपर लिखे छिपकली भागने की दुआ को पढ़कर एक बोतल में पानी ले और उसमे दम कर दे, फिर बोतल वाले दम किए हुए पानी को पुरे घर में स्प्रे (छिरक दे) कर दे. इंशाअल्लाह ये तमाम छिपकली या कीड़े मकोड़े आपके घर घर से निकल जाएंगे ।

आख़िरी बात 

मुझे उम्मीद है कि आप Chipkali Bhagane ki Dua सिख चुके होंगे और साथ ही साथ छिपकली भगाने का वज़ीफ़ा जान चुके होंगे | 

इसी तरह और भी इस्लामिक दुआ या जानकारी हासिल करने के लिए हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें | 

और आख़िर में आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें | 

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment