Sawari Ki Dua | Sawari Par Baithne Ki Dua

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, आज हम रसूल अल्लाह (ﷺ) की Sawari Ki Dua हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे | 

इब्ने उमर (रजि.) से रिवायत है कि जब रसूल अल्लाह (ﷺ) सफर का इरादा करते और ऊँट पर सवार होते तो 3 मर्तबा तकबीर (अल्लाहु अकबर) कहते और ये दुआ पढ़ा करते थें | 

इसीलिए हमें भी सवारी पर सवार होने के बाद रसूल अल्लाह (ﷺ) की Sawari par sawar hone ki dua करनी चाहिए | 

ये दुआ पढ़ने से हम सफर में अल्लाह के हिफाज़त में रहते हैं और हम शैतान से और सफर में होने वाले परेशानियों से महफूज़ रहते हैं | 

तो चलिए अब हम सवारी की दुआ देखते हैं और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें | 

Sawari ki Dua In Arabic

سُبْحَانَ الَّذِي سَخَّرَ لَنَا هَـٰذَا وَمَا كُنَّا لَهُ مُقْرِنِينَ وَإِنَّا إِلَىٰ رَبِّنَا لَمُنقَلِبُونَ

Reference : Jami`at-Tirmidhi 3447

Sawari ki Dua In Hindi

सुब्हानल्लज़ी सख्खर लना हाज़ा वमा कुन्ना लहू मुक़रिनीन, व इन्ना इला रब्बीना लमुनक़लिबुन

सवारी पर बैठने की दुआ का तर्जुमा:- वो पाक है जिसने इसको हमारे काबू में कर दिया और हम में ताकत न थी कि इसको काबू में कर लेते और हमको अपने रब की तरफ़ ही लौट कर जाना है | 

Sawari ki Dua In Roman English

Subhanallazi sakhkhara lana haaza wama kunna lahoo muqrineen, wa inna ila Rabbina Lamunqalibun

Sawari ki Dua In English

Thanks to Allah Azzawajal. Pure is he who subdude this, other wise we could not make this obedient.

Sawari ki Dua In Urdu

اللہ عزوجل کا شکر ہے، پاک ہے وہ جس نے ہمارے لئے اس(سواری کو) مسخر کیا اور ہم اس کو فرمانبردار نہیں بنا سکتے تھے۔

आख़िरी बात 

मुझे उम्मीद है कि आप ये आसान सी Sawari ki Dua सिख चुके होंगे और आपको ये दुआ पसंद भी आए होगी | 

जब आप सवारी पर बैठे तो सबसे पहले 3 मर्तबा तकबीर (अल्लाहु अकबर) पढ़ें उसके बाद इस दुआ को पढ़ लें | 

इसी तरह और भी इस्लामिक दुआ जानने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें | 

आख़िर में आपसे गुज़ारिश है कि  को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें | 

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment