Rasul Allah(ﷺ) Ki Dushman Se Bachne Ki Dua | Dushman Ki Dua

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, क्या आप दुश्मनों से परेशान हैं और Dushman Se Bachne Ki Dua जानना चाहते हैं तो बिलकुल ही सही जगह पर आए हैं | 

क्यूकी आज हम रसूल अल्लाह (ﷺ) की दुश्मन से बचने की दुआ हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा साथ देखेंगे| 

अबू मूसा अब्दुल्लाह बिन कैश (रजि.) से रिवायत है कि रसूल अल्लाह (ﷺ) को जब किसी क़ौम से खौफ़ होता तो ये दुआ पढ़ा करते थें | 

इसीलिए जब भी आपको किसी दुश्मन का खौफ हो तो इस दुआ को जरूर पढ़ लिया करें, इंशाअल्लाह अल्लाह आपको दुश्मनों के शर से महफूज़ रखेगा | 

तो चलिए अब हम दुश्मन से बचने की दुआ देखते हैं और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आख़िर तक जरूर पढ़ें | 

Dushman Se Bachne ki Dua in Arabic

اَللّٰہُمَّ اِنَّا نَجْعَلُکَ فِیْ نُحُوْرِ ھِمْ وَنَعُوْذُبِکَ مِنْ شُرُوْرِ ھِمْ ۔

Reference: Sunan Abi Dawud 1537

Dushman Se Bachne ki Dua in Hindi

अल्लाहुम्म-इन्ना नज्अलु-क फी नुहूरिहिम, व नऊजुबि-क मिन शुरुरिहिम

दुश्मन से बचने की दुआ का तर्जुमा:- ऐ अल्लाह ! हम तुझे उन (दुश्मनों) के बमुकाबिल करते हैं और उनके बुराईयों से तेरी पनाह तलब करते हैं ।

Dushman Se Bachne ki Dua in English

Allahumma-inna naj a’lu-ka fi nuhurihim, wa naujubi-ka min shururihim.

Translation:- O Allah, we make Thee our shield against them (enemies), and take refuge in Thee from their evils.

Dushman Se Bachne ki Dua in Urdu

 اے اللہ ! ہم تجھے ان(دشمنوں) کے بالمقابل کرتے ہیں اور ان کی برائیوں سے تیری پناہ طلب کرتے ہیں ۔

आख़िरी बात 

मुझे उम्मीद है की आप इस आसान सी रसूल अल्लाह (ﷺ) की Dushman Se Bachne ki Dua सिख चुके होंगे, और आपको ये दुआ पसंद भी आई होगी | 

इसी तरह अगर आपको बच्चों की हिफाज़त की दुआ या शैतानी वसवसों से बचने की दुआ याद नहीं तो इन दुआओं  जरूर याद करलें | 

आख़िर में आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को अपने दोश्तों और रिश्तेदारों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें | 

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment