तीसरा कलमा | Teesra Kalma Tamjeed in Hindi, English, Arabic & Urdu

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, आज हम इस पोस्ट के जरिए Teesra Kalma Tamjeed हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू, और तर्जुमा के साथ देखेंगे | 

इस्लाम में तीसरे कलमे का बहुत अहमियत है क्यूकी ये कलमा अल्लाह की क़ुदरत और अज़मत का मुख़्तसर लेकिन गहरा इज़्हार करता है | 

इस कलमे के जरिए हम अल्लाह के लिए अपनी मुस्तक़िल वफादारी का ऐलान करते हैं के सिर्फ अल्लाह ही एक माबूद है जो इज़्ज़त के लायक है | 

इस कलमे को हम सालतुल तसबीह की नमाज़ में भी पढ़ते हैं, और इस कलमे को कसरत से पढ़ने पर अल्लाह से हमारा रूहानी ताल्लुक मजबूत होता है | 

तो चलिए अब हम तीसरा कलमा तम्जीद देखते हैं, और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आख़िर तक पढ़ कर इस कलमा को तर्जुमा के साथ सिखे | 

Teesra Kalma in Arabic

سُبْحَان اللهِ وَالْحَمْدُلِلّهِ وَلا إِلهَ إِلّااللّهُ وَاللّهُ أكْبَرُ وَلا حَوْلَ وَلاَ قُوَّةَ إِلَّا بِاللّهِ الْعَلِيِّ الْعَظِيْم

Reference: Sunan an-Nasa’i 924

Teesra Kalma in Hindi | तीसरा कलमा हिंदी में

सुब्हानल्लाही वल् हम्दु लिल्लाहि वला इलाहा इल्ल्लाहु वल्लाहु अकबर, वला हौला वला कूव्-व-ता इल्ला बिल्ला हिल अलिय्यील अजीम

तीसरा कलमा का तर्जुमा:- अल्लाह की ज़ात पाक है और सब तारीफें अल्लाह ही के लिए है और अल्लाह पाक के सिवा कोई माबूद नहीं और अल्लाह ही सबसे बड़ा है। किसी में न तो ताकत है न क़ुव्वत लेकिन अगर कोई ताकत और क़ुव्वत वाला है तो वो अल्लाह है जो बहुत शान वाला और सबसे आला (बड़ा) है।

Teesra Kalma in English

Subhanallahi walhamdu lillahi wala ilaha illallahu wallahu akbar, wala haula wala ku-wa-ta illa billa hil aliyyil azeem

Teesra Kalma Translation:- Glory be to Allah and all praise be to Allah, there is none worthy of worship except Him, and Allah is the Greatest. There is no might or power except Allah, the Exalted, the Great One.

Teesra Kalma in Urdu

الله کی ذات ہر عیب سے پاک ہے اور تمام طرفین الله ہی کے لئے ہے . الله کے سوا کوئی معبود نہیں اور الله سب سے بڑا ہے اور کسی مے نہ تو طاقت ہے نہ بل , طاقت اور بل تو الله ہی مے ہے , جو بوہوت مہربان نہایت رحم والا ہے

आख़िरी बात 

मै उम्मीद करता हूँ की आप Teesra Kalma Tamjeed सिख चुके होंगे और आपको ये कलमा पसंद भी जरूर आई होगी | 

इसी तरह अगर आप पहला कलमा या दूसरा कलमा या चौथा कलमा या बाकि सभी कलमा सीखना चाहते हैं तो इन्हे भी जरूर सिख लें | 

आखिर में आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |   

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment