Surah Falaq in Hindi | सूरह फलक हिंदी में तर्जुमा के साथ

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, आज हम क़ुरान शरीफ़ को 113वीं सूरह Surah Falaq in Hindi, English, Arabic, Urdu & Tarjuma के साथ सीखेंगे | 

सूरह फलक मदनी सूरह है जो मदीने में नाज़िल हुए है,  और इसमें कुल 5 आयत हैं जिसे आप आसानी से बहुत जल्दी याद कर सकते हैं | 

जब हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद(ﷺ) पर एक यहूदी ने जादू किया था तो अल्लाह ने उस जादू के असरात को ख़त्म करने के लिए ये सूरह नाज़िल की थी, और जब हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद(ﷺ) ने इस सूरह की बार बार तिलावत की तो उनपर जादू के असरात ख़त्म हो गए थे | 

तो चलिए अब हम सूरह फलक हिंदी में तर्जुमा के साथ और तफसीर के साथ देखते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें | 

Surah Falaq in Hindi

Surah Falaq in Hindi

 बिस्मिल्लाह–हिर्रहमान–निर्रहीम 

  1. कुल अऊजु बिरब्बिल फलक 
  2. मिन शररि मा ख़लक़ 
  3. वमिन शररि ग़ासिकिन इज़ा वकब 
  4. वमिन शररिन नफ़ फ़ासाति फ़िल उक़द 
  5. वमिन शररि हासिदिन इज़ा हसद 

Surah Falaq in Hindi Tarjuma

Surah Falaq in Hindi Tarjuma

अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत बड़ा मेहरबान व निहायत रहम वाला है। 

  1. कह दीजिये मैं सुबह के रब की पनाह मांगता हूँ 
  2. तमाम मख़लूक़ात के शर से 
  3. और अँधेरी रात के शर से जब कि उस की तारीकी फ़ैल जाये 
  4. और उन औरतों के शर से जो गिरहों में फूंक मारती है 
  5. और हसद करने वाले के शर से जब वो हसद करने लगे |

Surah Falaq in Arabic

Surah Falaq in Arabic

بِسۡمِ ٱللهِ ٱلرَّحۡمَـٰنِ ٱلرَّحِيمِ

  1. قُلۡ اَعُوۡذُ بِرَبِّ الۡفَلَقِۙ‏
  2. مِنۡ شَرِّ مَا خَلَقَۙ
  3. وَمِنۡ شَرِّ غَاسِقٍ اِذَا وَقَبَۙ
  4. وَمِنۡ شَرِّ النَّفّٰثٰتِ فِىۡ الۡعُقَدِۙ
  5. وَمِنۡ شَرِّ حَاسِدٍ اِذَا حَسَدَ

Surah Falaq in Roman English

Surah Falaq in Roman English

Bismilla  Hirrahma Nir Raheem

  1. Qul Aoozu Birabbil Flaq 
  2. Min Sharri Ma Khalaq 
  3. Wamin Sharri Gasiqin Iza Waqab 
  4. Wamin Sharrin Naffasati Fil Uqad 
  5. Wamin Sharri Hasidin Iza Hasad

Surah Falaq in English

Surah Falaq in English

In the name of Allah, Most Gracious, Most Merciful.

  1. Say, “I seek refuge in the Lord of daybreak
  2. From the evil of that which He created
  3. And from the evil of darkness when it settles
  4. And from the evil of the blowers in knots
  5. And from the evil of an envier when he envies.

Surah Falaq in Urdu

Surah Falaq in Urdu

اللہ کے نام سےشروع جو نہایت مہربان ہمیشہ رحم فرمانےوالا ہے

  1. کہو کہ میں صبح کے پروردگار کی پناہ مانگتا ہوں
  2. ہر چیز کی بدی سے جو اس نے پیدا کی
  3. اور شب تاریکی کی برائی سے جب اس کااندھیرا چھا جائے
  4. اور گنڈوں پر (پڑھ پڑھ کر) پھونکنے والیوں کی برائی سے
  5. اور حسد کرنے والے کی برائی سے جب حسد کرنے لگے

सूरह फलक की तफ्सीर और तसरीह | Surah Falaq in Hindi Tafseer aur Tashreeh

सूरह फलक में हम 4 चीजों के लिए अल्लाह से पनाह मांगते हैं | 

  1. सूरह फलक(Surah Falaq in Hindi) के जरिए तमाम मख़लूक़ात के शर से जैसे इंसान, जिन्नात, नुकसान पहुंचने वाले जानवर, नुकसान पहुँचाने वाले पौदे और बीमारी पैदा करने वाली ग़िज़ाए से अल्लाह की पनाह मांगते हैं | 
  2. सूरह फलक(Surah Falaq in Hindi) के जरिए अँधेरी रात के शर से अल्लाह की पनाह मांगते हैं क्यूंकि दुनिया में शर और नुकसान की बहुत सी सूरतें रात की तारीकी में ही हमें नुकसान पहुंचाती हैं जैसे चोर उचक्के, डाके डालने वाले, क़ातिल, दरिन्दे, जानवर, सांप-बिच्छू वग़ैरह आम तौर पर रात  के वक़्त ज़्यादा एक्टिव रहते हैं और ज़्यादा तर रात के वक़्त शराब व शबाब की महफिले जमती हैं, और बहुत सारे पाकदामन औरतो की इज़्ज़त नीलाम होती है |
  3. सूरह फलक(Surah Falaq in Hindi) के जरिए गिरहो में फूंक मरने वालियों यानी जादूगरनियों के शर से अल्लाह की पनाह मांगते हैं क्यूकी  औरतों में ज़्यादातर जादू का अमल करने वाली पाई जाती है इसलिए खास तौर पर जादूगरनियों का ज़िक्र किया गया है | 
  4. हसद का मतलब ये होता है कि जब इंसान किसी की नेमत को देख कर जले और वो इंसान तमन्ना करे कि उसकी ये नेमत ख़त्म हो जाये सिर्फ इस तमन्ना से तो इंसान को नुकसान नहीं पहुँचता जब तक अल्लाह की कोई मर्ज़ी न हो लेकिन कभी कभी ये हासिदाना जज़्बा इतना बढ़ जाता है कि हासिद अमली क़दम उठा लेता है इसलिए इससे अल्लाह की पनाह मांगी गइ है | 

आख़िरी बात 

नाज़रीन, मुझे उम्मीद है कि आप Surah Falaq in Hindi, English, Arabic, Urdu & Tarjuma के साथ सिख चुके होंगे | 

साथ ही साथ इस सूरह की तफसीर भी जान चुके होंगे, तो मेरी अल्लाह से ये दुआ है कि हम सबको तमाम मख़लूक़ात के शर से बचाए रखें | 

इसी तरह और भी क़ुरान के सूरह या इस्लामिक दुआ जानने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें | 

और आख़िर में आपसे ये गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें | 

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment