अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, आज हम क़ुरान के 108वीं सूरह Surah Kausar in Hindi, English, Arabic, Urdu & Tarjuma के साथ देखेंगे |
साथ ही साथ हम सूरह कौसर की तफसीर भी जानेंगे |
सूरह कौसर क़ुरानी की सबसे छोटी सूरह है, जिसमे सिर्फ 3 आयत है, और ये एक मक्की सूरह है |
तो चलिए अब हम सूरह कौसर तर्जुमा के साथ देखते हैं, और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आख़िर तक पढ़ कर पूरी जानकारी हासिल जरूर करें |
Contents
Surah Kausar in Hindi
बिस्मिल्ला हिर्रहमा निर्रहीम
- इन्ना आयत ना कल कौसर
- फसल्ली लिरब्बिका वन हर
- इन्ना शानियाका हुवल अब्तर
Surah Kausar in Hindi Tarjuma
अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत बड़ा मेहरबान व निहायत रहम वाला है।
- बेशक हमने आपको कौसर अता फरमाई
- तो आप अपने परवरदिगार के लिए नमाज़ पढ़ा कीजिये और क़ुरबानी किया कीजिए
- यकीनन आपका दुश्मन ही बे नामो निशान रहेगा
Surah Kausar in Arabic
ببِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
- إِنَّآ أَعۡطَيۡنَٰكَ اَ۬لْكَوۡثَرَ
- فَصَلِّ لِرَبِّكَ وَانۡحَرِࣕ
- اِنَّ شَانِئَكَ هُوَ اَ۬لَابۡتَرُࣕ
Surah Kausar in Roman English
Bismillahir Rahmaanir Raheem
- Innaa a’taina kal kauthar
- Fa salli li rabbika wanhar
- Inna shani-aka huwal abtar
Surah Kausar in English
In the name of Allah, Most Gracious, Most Merciful.
- Indeed, We have granted you, [O Muḥammad], al-Kawthar.
- So pray to your Lord and offer sacrifice [to Him alone].
- Indeed, your enemy is the one cut off.
Surah Kausar in Urdu
اللہ کے نام سےشروع جو نہایت مہربان ہمیشہ رحم فرمانےوالا ہے
- اے محبوب!بیشک ہم نے تمہیں بے شمار خوبیاں عطا فرمائیں ۔
- تو تم اپنے رب کے لیے نماز پڑھو اور قربانی کرو۔
- بیشک جو تمہارا دشمن ہے وہی ہر خیر سے محروم ہے۔
सूरह कौसर की तफसीर
रसूल अल्लाह (ﷺ) की बीवी हज़रत खदीजा (र.अ) से चार बेटियाँ और दो बेटे पैदा हुए, बेटियाँ तो हयात से रहीं लेकिन दोनों बेटे बचपन में ही वफ़ात पा गए, जिनका नाम कासिम और अब्दुल्ला था |
फिर बांदी हज़रत मारिया किब्तिया से हज़रत इब्राहीम पैदा हुए वो भी बचपन में ही वफ़ात पा गए |
रसूल अल्लाह (ﷺ) के बेटे हज़रत कासिम (र.अ) का विसाल हुआ तो कुफ्फार ने ये कहा के उनकी नस्ल ख़त्म हो गई, उनके बाद अब उनका ज़िक्र भी न रहेगा और सब चर्चा ख़त्म हो जाएगा, उसपर अल्लाह ने सूरह कौसर नाज़िल की नाज़िल की |
इस सूरह का एक एक लफ्ज़ बल्कि नफ़्से नुजूल रसूल अल्लाह (ﷺ) के मक़ामे महबूबियत को बयान करता है के आप के गिस्ताख को जवाब खुद अल्लाह दिया |
आख़िरी बात
मुझे उम्मीद है कि आप Surah Kausar in Hindi, English, Arabic, Urdu & Tarjuma के साथ सिख चुके होंगे, और आपको ये पोस्ट बेहद पसंद भी आई होगी |
इसी तरह अगर आप सूरह फातिहा या सूरह इखलास या सूरह नस्र या और कोई सूरह हिंदी में जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें |
और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, और रिश्तेदारों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।