अस्तगफिरुल्लाह रब्बी मिन कुल्ली | Astaghfirullah Dua

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, आज हम बहुत ही मशहूर और फज़ीलत वाली अस्तगफिरुल्लाह रब्बी मिन कुल्ली Astaghfirullah Dua Hindi, English, arabic, Urdu और तर्जुमा के साथ देखेंगे | 

Surah Muhammad Ayat 19 में अल्लाह फरमाते हैं के : जान रखो के खुदा के सिवा कोई माबूद नहीं, और ऐ मुहम्मद (ﷺ) अपने गुनाहों की माफ़ी मांगो और मोमिन मर्दों और मोमिन औरतों के लिए भी माफ़ी मांगो, और अल्लाह तुम लोगों के चलने फिरने और ठहरने से वाक़िफ है | 

हमें भी चाहिए के कसरत से अस्तगफार करते रहें, इसीलिए इस दुआ का जानना हर एक मुसलमान भाई और बहन के लिए बहुत जरुरी है | 

तो चलिए अब हम इस दुआ को हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखते हैं, साथ ही साथ इस दुआ की फज़ीलत को भी देखेंगे | 

Astaghfirullah Dua in Arabic

أسْتَغْفِرُ اللهَ رَبي مِنْ كُلِ ذَنبٍ وَأتُوبُ إلَيهِ

Astaghfirullah Dua Hindi

अस्तागफिरुल्लाह रब्बी मिन कुल्ली जाम्बियों वा अतुबु इलैह

तर्जुमा:- मै अल्लाह से अपने गुनाहों की बख्शीस मांगता हूँ जो मेरा रब है, और मै उसी की तरफ रुजू करता हूँ | 

Astaghfirullah Dua in English

Astaghfirullah rabbi min kulli zambiyon wa atoobu ilaiyh

Translation:- I ask forgiveness of my sins from Allah who is my Lord and I turn towards Him.

Astaghfirullah Dua in Urdu

میں اللہ سے اپنے گناہوں کی بخشش مانگتا ہوں جو میرا رب ہے اور میں اسی کی طرف رجوع کرتا ہوں۔

Astaghfirullah Dua Ki Fazilat

हज़रत अब्दुल्लाह बिन अब्बास (रजि.) से रिवायत है कि रसूल अल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया: जिस शख्स ने अस्तगफार को अपने ऊपर लाज़िम कर लिया अल्लाह पाक उस शख्स की हर परेशानी को दूर कर देगा और हर तंगी से उसे राहत अता फरमाएगा और उसे ऐसी जगह से रिज़्क़ अता फरमाएगा जहाँ से उसे गुमान भी न होगा | 

Reference : Sunan Ibn Majah 3819

तो दोस्तों आपने देखा के हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (ﷺ) ने इस दुआ की कितनी फज़ीलत बयान की है, इसीलिए हमें भी इस दुआ को अपने ऊपर लाज़िम कर लेना चाहिए | 

आख़िरी बात 

मुझे उम्मीद है कि आप अस्तगफिरुल्लाह रब्बी मिन कुल्ली Astaghfirullah Dua सिख चुके होंगे, और आपको ये दुआ बेहद पसंद भी आई होगी | 

इसी तरह और भी सुभानअल्लाहि वा बिहम्दिही सुभानअल्लाहिल अज़ीम या और भी इस्लामिक दुआ या जानकारी हासिल करने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें | 

आख़िर में आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें | 

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment