अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, क्या आप Nazar Ki Dua के तलाश में हैं, तो बिल्कुल बेफिक्र हो जाए क्यूकि आज हम हदीश से साबित नजर की दुआ हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे |
दोस्तों आज हम दो नजर की दुआओं को सीखेंगे क्यूकी हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (ﷺ) इन दोनों दुआओं का इन्तेमाल किया करते थें |
तो चलिए अब हम बिना किसी देरी के उन दोनों दुआओं को देखते हैं, तो आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ कर पूरी जानकारी हासिल जरूर करें |
Contents
Nazar Ki Dua in Quran
उक़्बाह बिन आमिर (रजि.) बयान करते हैं के मैं अल जहफा और अल अबवा के दरमियान रसूल अल्लाह (ﷺ) के साथ चल रहा था के उसी दौरान अचानक हमें तेज़ आंधी और सदीद तारीकी ने ढांप लिया तो रसूल अल्लाह (ﷺ) क़ुल आऊजु बिरब्बिल फलक और क़ुल आऊजु बिरब्बिन नास पढ़ने लगें, आप (ﷺ) फरमा रहें थें: “ऐ उक़्बाह! दोनों सूरह को पढ़ कर पनाह मांगो, इस लिए के इन जैसी सूरतों के जरिए पनाह मांगने वाले की तरह किसी पनाह मांगने वाले ने पनाह मांगी ” उक़्बाह कहते हैं मैंने आप (ﷺ) को सुना आप इन्ही दोनों के जरिए हमारी इमामत फार्मा रहें थें |
Reference: Sunan Abi Dawud 1463
आप यक़ीनन ये हदीश पढ़ कर समझ चुके होंगे की इन दोनों सूरतों की क्या एहमियत है, इसीलिए हमें भी इस सूरह के जरिए नजरे बद से बचने की दुआ करनी चाहिए |
सूरह फलक | क़ुल आऊजु बिरब्बिल फलक हिंदी और अरबी में
सूरह नास | क़ुल आऊजु बिरब्बिन नास हिंदी और अरबी में
चलिए दोस्तों, अब हम दूसरी दुआ देखते हैं, इस दुआ को भी हम नजरे बद से बचने के लिए सकते हैं, लेकिन सूरह फलक और सूरह नास पढ़ना सबसे बेहतर है |
क्यूकि इन दोनों सूरतों के नाज़िल होने के बाद रसूल अल्लाह (ﷺ) इन्हीं दोनों सूरतों का ज्यादा इस्तेमाल किया करते थें |
Nazar Ki Dua in Arabic Text
اَعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللهِ التّامَّةِ مِنْ كُلِّ شَيْطَانٍ وَهَامَّةٍ وَ مِنْ كُلِّ عَيْنٍ لَّامَّةٍ
Reference: Sunan Ibn Majah 3525
Nazar Ki Dua in Hindi
अऊजूबि -कलिमातिल्लाहित्ताम्मती मिन कुल्ली शैतानिंव व् हाम्मतिंव व मिन कुल्लि अैनिल्लाम्मह
तर्जुमा :- मैं अल्लाह के पूरे कलिमों के जरीए पनाह माँगता हूँ हर शैतान की बुराई से और हर तकलीफ देने वाले जानवर की बुराई से, और हर नज़र लगने वाली आँख की बुराई से।
Nazar Ki Dua in Roman English
Auju bi Kalimatilahit taamati Min Kulli Shaitaaniw Wa Hammtiw W Min Kulli Ainil lammah
Nazar Ki Dua in English
I seek refuge for you both in the Perfect Words of Allah, from every devil and every poisonous reptile, and from every evil eye.
Nazar Ki Dua in Urdu
میں اللہ کے پورے کلمے کے ذریعے پناہ مانگتا ہوں ہر شیطان کے شر سے،اور ہر مصیبت میں ڈالنے والے جانور کے شر سے اور ہر نظر لگانے والی آنکھ کے شر سے۔
आख़िरी बात
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप हदीश से साबित Nazar Ki Dua सिख चुके होंगे और नजर उतारने की सूरत भी जान चुके होंगे |
नजर से बचने के लिए हम सूरह फलक और सूरह नास पढ़ कर अपने बदन पर दम कर लेंगे तो ये काफी है, लेकिन आप दूसरी दुआ भी करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं |
इसी तरह अगर आप बच्चों की हिफ़ाज़त की दुआ या और भी इस्लामिक दुआ जानना चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें |
और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।