Dua For Palestine |  फिलिस्तीन के लिए दुआ

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, आज हम फ़िलिस्तीन के लिए दुआ (Dua For Palestine) हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ सीखेंगे |

हम सब ये अच्छी तरह देख रहे हैं के कैसे हमारे फिलिस्तीनी भाइयों और बहनों पर ज़ुल्म किया जा रहा है | 

ऐसे में हमें हमारे भाइयों और बहनों के लिए बढ़ चढ़ कर दुआ करना चाहिए | 

Filistin ke liye dua को हम पुरे दिल से अल्लाह पर तवक्कुल के साथ पढ़ेंगे तो इंशाअल्लाह अल्लाह हमारे फ़िलिस्तीनी भाइयों और बहनों के परेशानियों को दूर कर देगा |

तो चलिए अब हम फिलिस्तीन के लिए दुआ Dua For Palestine देखते हैं, और आपसे गुज़ारिश है कि इस Philistine ke liye dua आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों और रिस्तेदारों में जरूर शेयर करें और उनसे भी हमारे फ़िलिस्तीनी भाइयों और बहनों के लिए दुआ की दरख्वास्त करें |

Dua For Palestine in Arabic

اللَّهُمَّ أَصْلِحْ أُمَّةَ مُحَمَّدٍ (ﷺ) اللَّهُمَّ فَرِّجْ عَنْ أُمَّةِ مُحَمَّدٍ (ﷺ) اللَّهُمَّ ارْحَمْ أُمَّةَ مُحَمَّدٍ ﷺ

Dua For Palestine in Hindi

अल्लाहुम्मा असलिह उम्मता मुहम्मद(ﷺ)। अल्लाहुम्मा फर्रिज ‘अन उम्मती मुहम्मद(ﷺ)। अल्लाहुम्मा रहम उम्मता मुहम्मद(ﷺ)

Dua For Palestine meaning in Hindi

ऐ अल्लाह! मुहम्मद (ﷺ) की उम्माह की हालत को बेहतर (मदद) कर । ऐ अल्लाह! मुहम्मद (ﷺ) की उम्मत को आसानियाँ अता फरमा । ऐ अल्लाह! मुहम्मद (ﷺ) की उम्मत पर रहम फरमा ।

Dua For Palestine in Roman English

Allahumma aslih Ummata Muhammad (ﷺ). Allahumma farrij ‘an Ummati Muhammad (ﷺ). Allahumma Rham Ummata Muhammad [sallAllahu alayhi wasalam]

Dua For Palestine in English

O Allah! Improve (help) the state of the Ummah of Muhammad (ﷺ). O Allah! Grant ease to the Ummah of Muhammad (ﷺ). O Allah! Have mercy on the Ummah of Muhammad(ﷺ).

Dua For Palestine in Urdu | palestine ke liye dua in urdu

اے اللہ! امت محمدیہ (ﷺ) کی حالت کو بہتر (مدد) کر۔ اے اللہ! امت محمدیہ (ﷺ) کو آسانیاں عطا فرما۔ اے اللہ! امت محمدیہ(ﷺ) پر رحم فرما۔

आख़िरी बात

मै उम्मीद करता हूँ की आपको Dua For Palestine |  फ़िलिस्तीन के लिए दुआ याद हो चूकि होगी |

अगर आपको हमारे फिलिस्तीनी भाइयों और बहनों पर किया गया ज़ुल्म देख कर घबराहट या बेचैनी हो रही है तो इस दुआ को भी जरूर याद करलें | जिसकी बात हम पहले के आर्टिकल में कर चुके हैं |

इस वेबसाइट को बुकमार्क करलें ताके जब भी आपको जरुरत पड़े तो आसानी से इस्लामिक दुआ तालाश कर सकें |

अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं या आपको इस आर्टिकल में  कुछ भी गलती नज़र आए तो कमेंट बॉक्स ( Comment Box ) मे कमेंट कर सकते हैं |

आखिर में आपसे गुज़ारिश है कि इस दुआ को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment