अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, क्या आप सूरह अल-फ़ील या अलम तरा कैफ़ सूरह के तलाश में हैं तो बिलकुल बेफिक्र हो जाए क्यूकि आज हम Surah Feel in Hindi, English, Arabic,Urdu & Tarjuma के साथ देखेंगे |
साथ ही साथ हम सूरह फील की तफसीर भी देखेंगे |
Alam Tara Surah क़ुरान का 105वां सूरह है जिसमे कुल 5 आयत है और ये (Alam Tara Surah in Hindi) बहुत ही आसान सूरह है जिसे आप आसानी से याद कर सकते हैं |
तो चलिए अब हम Alamtara Surat Hindi में देखते हैं तो आपसे गुज़ारिश है कि इस Surah Fill in Hindi आर्टिकल को आखिर तक पढ़ कर पूरी जानकारी हासिल जरूर करें |
Contents
Surah Feel in Hindi | सूरह फील हिंदी में
बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम
अलम तरा कैफा फअला रब्बुका बि अस हाबिल फील
अलम यज अल कैदहूम फ़ी तजलील
व अरसला अलैहिम तैरन अबाबील
तरमीहीम बि हिजारतिम मिन सिज्जील
फज अलहुम क अस्फिम माकूल
Surah Feel in Hindi Tarjuma
अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत बड़ा मेहरबान व निहायत रहम वाला है।
क्या आपने नहीं देखा कि आपके रब ने हाथी वालों के साथ क्या सुलूक किया
क्या अल्लाह ने उन की साज़िश को मिट्टी में मिला कर उनको नाकाम नहीं बना दिया?
और अल्लाह ने उन पर परिंदों के झुंड के झुंड भेजें
परिंदों ने उन पर ऐसे पत्थर बरसाए कि वो पकी हुई मिट्टी की तरह हो गए
फिर उन्हें खाए हुए भूसे की तरह पामाल कर दिया |
Surah Feel in Arabic
بِسْمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ
أَلَمْ تَرَ كَيْفَ فَعَلَ رَبُّكَ بِأَصْحَٰبِ ٱلْفِيلِ
أَلَمْ يَجْعَلْ كَيْدَهُمْ فِى تَضْلِيلٍ
وَأَرْسَلَ عَلَيْهِمْ طَيْرًا أَبَابِيلَ
تَرْمِيهِم بِحِجَارَةٍ مِّن سِجِّيلٍ
فَجَعَلَهُمْ كَعَصْفٍ مَّأْكُولٍۭ
Surah Feel in Roman English
Bismilla Hir Rahma Nir Rahaeem
Alam Tara Kaifa Fa Ala Rabbuka Bi Ashabil Feel
Alam Yaj Al Kaydahum Fi Tazleel
Wa Arsala Alaihim Tayran Ababeel
Tarmee Him Bihija Ratim Min Sijjeel
Fa Ja Alahum Ka Asfim Makool
Surah Feel in English
In the name of Allah, Most Gracious, Most Merciful.
Have you not considered, [O Muḥammad], how your Lord dealt with the companions of the elephant?
Did He not make their plan into misguidance?
And He sent against them birds in flocks,
Striking them with stones of hard clay,
And He made them like eaten straw.
Surah Feel in Urdu
اللہ کے نام سےشروع جو نہایت مہربان ہمیشہ رحم فرمانےوالا ہے
کیا تم نے نہیں دیکھا کہ تمہارے پروردگار نے ہاتھی والوں کے ساتھ کیا کیا
کیا ان کا داؤں غلط نہیں کیا؟ (گیا)
اور ان پر جھلڑ کے جھلڑ جانور بھیجے
جو ان پر کھنگر کی پتھریاں پھینکتے تھے
تو ان کو ایسا کر دیا جیسے کھایا ہوا بھس
सूरह फील की तफसीर | Surah Feel Ka Tafseer
रसूल अल्लाह (ﷺ) के पैदा होने से कुछ साल क़ब्ल यमन में एक बादशाह था जिसका नाम अब्रहा था उसने देखा के काबा शरीफ के जियारत के लिए लोग दुनिया भर से मक्का आया करते थे तो उसने भी ये इरादा किया के यमन में एक आलीशान इबादतगाह बनाए फिर उसके उसकी तामीर करवाई और उसे बहुत ही अच्छे से सजाया ताके उस इबादतगाह के खूबसूरती को देख लोग वह इबादत के लिए आए फिरभी लोग यहाँ इबादत के लिए नहीं आया करते थें |
फिर वह एक ऐसा वाकिया पेश आया के एक अरबी शख्स ने उस इबादतगाह की बे अदबी कर दी और जब अब्रहा को इस बे अदबी की खबर मिली तो वो बहुत गुस्सा हुआ और उसके काबे को गिराने की नियत से अपने हाथियों के लश्कर को लेकर मक्का आया |
जब अब्रहा अपने लश्कर के साथ मक्के के हुदूद के करीब पंहुचा तो अल्लाह ने उनपर अबाबील परिदों का झुंड भेज दिया जो अपने पैरों में मटर के दाने के बराबर कंकड़ लिए हुए थे और जब वो परिंदे उस कंकड़ को गिरते थे तो वो कंकड़ पहाड़ की तरह भरी हो जाता था जिसकी वजह से अबराहा का पूरा लश्कर बर्बाद हो गया और वो सब खाए हुए भूसे की तरह हो गए |
अल्लाह ने इस तरह अपने घर काबे की हिफाज़त की उसी के बारे में अल्लाह इस सूरह (Alam tara kaifa surah in hindi) में बयान कर रहें हैं |
आख़िरी बात
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप Surah Feel in Hindi, English, Arabic,Urdu & Tarjuma के साथ सिख चुके होंगे और आपको ये Surah Feel in Hindi बेहद पसंद भी आई होगी |
इसी तरह और भी सूरह या इस्लामिक दुआ जानने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें |
और इस Surah Feel in Hindi आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके सदक़ा ए जारिया हसिल करें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।