सूरह हुमजह हिन्दी में | Surah al Humazah in Hindi

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, आज हम क़ुरान के 104वां सूरह सूरह हुमजह Surah al Humazah in Hindi, English, Arabic & Urdu में देखेंगे | 

साथ ही साथ इस सूरह की तफ़सीर व तशरीह भी देखेंगे | 

Wailuli kulli surah या Surah al Humazah एक मक्की सूरह है, जिसमे 1 रुकू, 90 आयतें, 30 कलिमें और 130 हर्फ़ है | 

ये सूरह (Surah al Humazah in Hindi) उन कुफ्फार के लिए नाज़िल हुई जो रसूल अल्लाह(ﷺ) और आपके अस्हाब पर जबाने ताना खेलते थे और इन हज़रात की ग़ीबत किया करते थें |

तो चलिए अब हम सूरह हुमजह हिंदी, इंग्लिश, अरबी और उर्दू में देखते हैं साथ ही साथ इस सूरह की तफ़सीर व तशरीह भी देखेते हैं, तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें और पूरी जानकारी हासिल करें | 

Surah al Humazah in Hindi

बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम

वयलुल लिकुल्ली हु-म-ज़तिल लुमज़ह

अल्लज़ी ज़म-अ मालौंव व अद्-ददह

यहसबू अन्ना मालहू व अखलदह

कल्ला लयुम बजन्ना फ़िल हुतमह

वमा अदराक-मल हुतमह

नारूल्लाहिल मु”कदह

अल्लती तत्त-लिऊ अलल अफ़-इदह

इन्नहा अलैहिम मु”शदह

फी अमदिम मुमद्-ददह ।

Surah al Humazah in Hindi Tarjuma

अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत बड़ा मेहरबान व निहायत रहम वाला है।

हर उस शख्स के लिए बर्बादी है जो पीठ पीछे ऐब लगाने वाला और मुंह पर ताना देने वाला हो |

जो माल को जमा करता है और गिन गिन कर रखता है |

   वो समझता है उसका माल हमेश उस के साथ रहेगा |

हरगिज़ नहीं वो ज़रूर तोड़ फोड़ कर रख देने वाली (जहन्नम) में फेंक दिया जायेगा |

और आपको पता भी है कि हुतमह (तोड़ फोड़ कर रख देने वाली) चीज़ क्या है |

वह ख़ुदा की भड़काई हुई आग है |

जो (तलवे से लगी तो) दिलों तक चढ़ जाएगी |

यक़ीनन वो आग उन पर बंद कर दी जाएगी |

वो (आग के) लम्बे लम्बे सुतूनों में (घिरे हुए होंगे) |

Surah al Humazah in Arabic | Wailuli Kulli Surah in Arabic

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ

وَيۡلٌ لِّڪُلِّ هُمَزَةٍ لُّمَزَةٍ

ٱلَّذِى جَمَعَ مَالاً وَعَدَّدَهُ ۥ

يَحۡسَبُ أَنَّ مَالَهُ ۥۤ أَخۡلَدَهُ ۥ

كَلَّا‌ ۖ لَيُنۢبَذَنَّ فِى ٱلۡحُطَمَةِ

وَمَآ أَدۡرَٮٰكَ مَا ٱلۡحُطَمَةُ

نَارُ ٱللَّهِ ٱلۡمُوقَدَةُ

ٱلَّتِى تَطَّلِعُ عَلَى ٱلۡأَفۡـِٔدَةِ

إِنَّہَا عَلَيۡہِم مُّؤۡصَدَةٌ

فِى عَمَدٍ مُّمَدَّدَةِۭ

Surah al Humazah in Roman English

Bismilla Hir Rahma Nir Rahaeem

Wailul likulli humazatil lumazah

Allazi jama AAa malaw wa addadah

Yahsabu anna malahu akhladah

Kalla layum bazanna feel hutamah

Wama adraka mal hutamah

Narul lahil mooqadah

Allatee tattaliAAu Alaal-Af-idah

lnnaha AAalayhim mua’sadah

Fee Amadim mumaddadah.

Surah al Humazah in English Translation

In the name of Allah, Most Gracious, Most Merciful.

Woe to every scorner and mocker

Who collects wealth and [continuously] counts it.

He thinks that his wealth will make him immortal.

No! He will surely be thrown into the Crusher.

And what can make you know what is the Crusher?

It is the fire of Allāh, [eternally] fueled,

Which mounts directed at the hearts.

Indeed, it [i.e., Hellfire] will be closed down upon them

In extended columns.

Surah al Humazah in Urdu | Wailuli Kulli Surah in Urdu

اللہ کے نام سےشروع جو نہایت مہربان ہمیشہ رحم فرمانےوالا ہے

ہر طعن آمیز اشارتیں کرنے والے چغل خور کی خرابی ہے

جو مال جمع کرتا اور اس کو گن گن کر رکھتا ہے

(اور) خیال کرتا ہے کہ اس کا مال اس کی ہمیشہ کی زندگی کا موجب ہو گا

ہر گز نہیں وہ ضرور حطمہ میں ڈالا جائے گا

اور تم کیا سمجھے حطمہ کیا ہے؟

وہ خدا کی بھڑکائی ہوئی آگ ہے

جو دلوں پر جا لپٹے گی 

(اور) وہ اس میں بند کر دیئے جائیں گے

لمبے لمبے ستونوں میں (یعنی آگ کے)

Surah al Humazah Ki Tafseer | सूरह हुमजह की तफ़सीर व तशरीह

इस सूरह (Surah al Humazah in Hindi) में अल्लाह ने 3 गुनाहों या बुराइयों का ज़िक्र किया हैं, और उन गुनाहों पर शख्त अजाब की वइद भी फ़रमाई है | 

तो चलिए अब हम इन गुनाहों को जानते हैं :- 

  • हुमजह :- हुमजह का मतलब किसी शख्स को उसके सामने बुरा कहना और उसे ताना देना | 
  • लुमजह :- लुमजह का मतलब किसी शख्स में पीठ पीछे उसकी बुराई करना यानि ग़ीबत करना | 
  • जमा मालीन :- जमा मालीन का मतबल “माल जमा करके रखना ” है | 

इस सूरह के दूसरी आयत में तीसरा गुनाह “जमा मालीन” का बयान किया गया है कि माल जमा करके रखना और खर्च न करना | 

इस सूरह में अल्लाह ने दूसरे शख्स की ऐब तालाश करने से और पीठ पीछे बुराई करने से और माल की लालच करने से और माल हासिल हो जाने पर कंजूसी से काम लेने को मना फ़रमाया है | 

ऐसे गुनहगारों का क्या होगा ?

तो चलिए अब हम ये जानते है कि ऐसे गुनहगारों के साथ क्या होगा | 

इस सूरह के चौथे आयत में अल्लाह ने फ़रमाया के “ऐसे शख्स को हुतमह में फेका जाएगा ”, जो जहन्नम का एक तबका है | हुतम का मतलब तोड़ फोड़ होते हैं और इसे हुतमह इसीलिए कहा जाता है क्यों कि जो शख्स उसमे दाखिल किये जाएंगे तो जहन्नम की आग उसे तोड़ फोड़ कर रख देगी | 

इसका असर यूं तो बदन के हर एक हिस्से पर होगा लेकिन इसका असर दिल पर ज्यादा होगा | 

आग के दिलों तक पहुंचने का मतलब :- 

दुनियां की आग जब किसी शख्स के बदन पर लगती हैं तो आग को दिल तक पहुंचने से पहले उस शख्स का इन्तेकाल हो जाती है लेकिन जहन्नम की आग दिलों तक पहुंच जाएगी और दिल ऐसी चीज़ है जिसे जरा सी भी गर्मी की ताब नहीं,

तो जब जहन्नम के आग का उनपर ग़लबा होगा  और मौत आएगी ही नहीं तो क्या हल होगा, दिल को जलाना इस लिए है क्यूकि वो कुफ्र और अक़ाएदे बातीला निय्याते फासिदा मक़ाम है | 

लम्बे लम्बे सुतूनों और आग से घिरे होने का मतलब :- 

लम्बे लम्बे सुतूनों और आग से घिरे होने का मतलब दरवाजों की बंदिश आतिशी लोहे के सुतूनों से मजबूत कर दी जाएगी की कभी वो दरवाजा न खुले | 

आख़िरी बात 

मुझे उम्मीद है कि आप Surah al Humazah in Hindi, English, Arabic & Urdu में सिख चुके होंगे और आपको ये सूरह बेहद पसंद भी आई होगी | 

इसी तरह और भी सूरह या इस्लामिक दुआ जानने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें | 

और आखिर में आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें | 

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment