Ghar Se Nikalne Ki Dua With Hadith | घर से बाहर निकलने वक़्त की दुआ

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आप Ghar se Nikalne ki Dua के तलाश में हैं, तो बिलकुल बे फ़िक्र हो जाए क्यों की आज हम हदीश में मौजूद Ghar se Nikalne ki Dua हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे | 

Sunan Abi Dawud 5095 और Jami` at-Tirmidhi 3426 में अनस बिन मलिक (र.अ) से रिवायत है कि हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद  (ﷺ) ने फरमाया कि जब कोई शख्स अपने घर से निकलते वक़्त इस दुआ को पढ़ता है तो उस वक़्त उस से ये कहा जायेगा की आपकी रहनुमाई , दिफ़ा और हिफाज़त की जाती है, और शैतान उससे दूर हो जाएंगे |

और दूसरा  शैतान कहेगा तुम उस शख्स के साथ कैसे सुलूक कर सकते हो जिसकी रहनुमाई, दिफ़ा और हिफाज़त की गइ हो | 

इसी लिए हमें घर से निकलते वक्त की दुआ याद होना चाहिए |  तो चलिए अब हम  Ghar se Bahar Nikalne ki Dua देखते हैं, साथ ही साथ हम इस दुआ को करने का तरीका और इस दुआ की फ़ज़ीलत भी देखेंगे | 

आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को शुरू से आखिर तक जरूर पढ़े इंशाअल्लाह आप आसानी से ये दुआ सिख जाएंगे | 

घर से निकलने की दुआ अरबी में | Ghar Se Nikalne Ki Dua in Arabic

بِسْمِ اللّٰہِ تَوَكَّلْتُ عَلَى اللّٰہِ وَلَا حَوْلَ وَلَا قُوَّةَ إِلَّا بِاللّٰہِ

Reference:- Sunan Abi Dawud 5095 & Jami` at-Tirmidhi 3426

घर से निकलने की दुआ हिंदी में | Ghar Se Nikalne Ki Dua in Hindi

बिस्मिल्लाहि तवक्कल्तु अलल्लाह, वला हव्ला व ला कुव्वता इल्ला बिल्लाह

घर से निकलने कि दुआ हिंदी तर्जुमा | Ghar Se Nikalne Ki Dua Ka Tarjuma

अल्लाह के नाम के साथ घर से निकलता हूँ और अल्लाह ही पर मैंने भरोसा किया गुनाहो से बचाने और नेकी करने की ताक़त सिर्फ अल्लाह ही की तरफ से है।

घर से निकलने कि दुआ इंग्लिश में | Ghar Se Bahar Nikalne Ki Dua in Roman English

Bismil-lahi, tawakkaltu Alal-lah, wala hawla wala quwwata illa billah

घर से निकलने कि दुआ इंग्लिश में | Ghar Se Nikalne Ki Dua in English

In the name of Allah Almighty (I come out of my house) I trust Allah Almighty, there is no capability of saving oneself from sins and neither is there capability to do good deeds but from Allah Almighty.

घर से निकलने कि दुआ उर्दू में | Ghar Se Nikalne Ki Dua in Urdu

اللہ عزوجل کے نام سے (گھر سے نکلتا ہوں) میں نے اللہ عزوجل پر بھروسہ کیا اللہ عزوجل کے بغیر نہ طاقت ہے (گناہوں سے بچنےکی) اور نہ وقت ہے (نیکیاں کرنے کی)۔

घर से निकलने कि दुआ करने का तरीका | Ghar Se Nikalne Ki Dua Karne ka Tarika

चलिए दोस्तों अब हम इस दुआ को पढ़ने का तरीका जानते हैं |

  • इस दुआ को हमें घर से निकलते वक़्त पढ़ना चाहिए |
  • इस दुआ को पढ़ते वक़्त हमें अपना ध्यान सिर्फ अल्लाह की तरफ लगाना चाहिए |
  • इस दुआ को पढ़ने के बाद हमें बायाँ पैर से बहार निकलना चाहिए |
  • इस दुआ को हम आवाज़ के साथ या दिल में भी पढ़ सकते हैं, और अगर आपको ये दुआ याद नहीं तो देख कर भी पढ़ सकते हैं |

घर से निकलने कि दुआ कि फ़ज़ीलत | Ghar Se Bahar Nikalne Ki Dua Ki Fazilat

तो चलिए दोस्तों, अब हम इस दुआ की फज़ीलत जानते हैं |

  • अल्लाह की रहनुमाई में रहना:- जैसा के हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद  (ﷺ) ने फरमाया कि जब कोई शख्स अपने घर से बाहर निकलते वक़्त इस दुआ को पढ़ता है तो उस वक़्त उस से ये कहा जायेगा की आपकी रहनुमाई की जाती है, इसीलिए हमें अल्लाह से लॉ लगा कर घर से बहार जाते वक़्त इस दुआ को पढ़ना चाहिए ताके हम जिस भी मकसद के लिए घर से बहार जा रहें है वो सब अल्लाह की निगरानी में हो और हम उस काम को आसानी से मुकम्मल कर सकें |
  • फरिश्तों की मदद का होना:- जब हम घर से निकलते वक़्त इस दुआ को पढ़ते हैं और तो फरिश्तें हमारा पुरे सफर में मदद करतें हैं |
  • शैतान से हिफाज़त का होना:- जैसा के हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद  (ﷺ) ने फरमाया कि जब कोई शख्स अपने घर से बाहर निकलते वक़्त इस दुआ को पढ़ता है तो उस वक़्त एक शैतान कहेगा तुम उस शख्स के साथ कैसे सुलूक कर सकते हो जिसकी रहनुमाई, दिफ़ा और हिफाज़त की गइ हो | इसीलिए हमें इस दुआ को पढ़ना चाहिए ताके हम शैतान से महफूज़ रह सकें |
  • हादसों से बचना:- जब हम इस दुआ को पढ़ कर घर से बहार निकलते हैं तो अल्लाह हमें हादसों से बचाता है और हमारे रास्ते में आने वाले सारे मुसीबतों को आसान कर देता है और हमें अपने हिफाज़त में रखता है |

आख़िरी बात

मै उम्मीद करता हूँ की आपको Ghar se Nikalne ki Dua याद हो चूकि होगी, क्यूँ की आज देख चुके हैं घर से बाहर निकलने की दुआ बहुत ही आसान है | 

जब भी घर में दाखिल हो तो दाए पैर से दाखिल हो और घर में दाखिल होने की दुआ जरूर पढ़ें, और जब घर से बहार निकले तो बाए पैर से निकलें |

और जब हम घर से निकल कर कहीं बाज़ार जाते हैं तो हमें बाज़ार में दाख़िल होते वक़्त भी दुआ पढ़ना चाहिए, जिसकी बहुत बड़ी फज़ीलत है |  

आखिर में आपसे गुज़ारिश हैं कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिस्तेदारों में शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें | 

और कमेंट करके जरूर बताए की आपको ये पोस्ट कैसी लगी |

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment