Jahannam Se Bachne ki Dua in Hindi, English, Arabic & Urdu

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, आज हम आपके लिए Jahannam Se Bachne ki Dua हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ लेकर आए हैं |

आप ये अच्छे से जानते होंगे की जहन्नम में सिर्फ आग ही आग है और वहा किसी किस्म की आसानी नही| 

और हर एक मुसलमान की ये दिली तमन्ना होती है कि वो आख़िरत में जहन्नम के आग से महफूज़ रहे और यक़ीनन वही शख्स कामियाब है जो आख़िरत में जहन्नम के आग से महफूज़ हो | 

इसी लिए हमें जहन्नम से पनाह मांगते रहना चाहिए | इस दुआ को आप बहुत ही कम वक़्त में और आसानी से याद कर सकते हैं | 

तो चलिए अब हम Jahannam Ki Aag Se Bachne Ki Dua देखते हैं, इस आर्टिकल को शुरू से आखिर तक जरूर पढ़ें |

Jahannam Se Bachne Ki Dua in Arabic

اللَّهُمَّ أَجِرْنِي مِنَ النَّارِ

Jahannam Se Bachne Ki Dua in Hindi

अल्लाह हुम्मा अजीरनी मिनन नार

Jahannam Ki Aag Se Bachne Ki Dua in Roman English

Allahumma ajirni minan naar

Jahannam Se Bachne Ki Dua in English

O Allah, protect me from Hell.

Jahannam Se Bachne Ki Dua in Urdu

اے اللہ! مجھے جہنم سے محفوظ رکھ

Jahannam Se Bachne ki Dua Ka Tarjuma

ऐ अल्लाह! मुझ को दोजख से महफूज़ रख

Sunan Abi Dawud 5079

आख़िरी बात

मै उम्मीद करता हूँ की आपको Jahannam Se Bachne ki Dua पसंद आई होगी और आप अभी तक इस दुआ को याद भी कर चुके होंगे | 

हमें इस दुआ को फ़जर नमाज़ के बाद और मग़रिब नमाज़ के बाद 7 बार पढ़ना चाहिए |

और अगर अभी तक आपने इस दुआ को याद नहीं तो इस वेबसाइट को बुकमार्क करलें ताके आपको इसे ढूंढ़ने में किसी किस्म की परेशानी ना हो | 

आखिर में आपसे गुज़ारिश है की इस आर्टिकल को अपने दोस्तों वकारीब में जरूर शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें | 

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment