Ramzan Ke Pehle Ashre Ki Dua in Hindi, English, Arabic & Urdu

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आप Ramzan Ke Pehle Ashre Ki Dua तलाश कर रहे हैं, तो बिलकुल बेफिक्र हो जाए क्यों की आज हम रमजान के पहले अशरे की दुआ हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे|

हम ये अच्छे से जानते है कि रमजान में अल्लाह के बरकत की बारिश होती है और हम बढ़ चढ़ कर अल्लाह की इबादत करते हैं, और पहले अशरे की दुआ को अल्लाह की रहमत हासिल करने के लिए पढ़ते हैं|

और रमजान के पहले दिन से 10वें तक हम पहले अशरे की दुआ पढ़ते हैं उसके बाद 11वें दिन से 20वें दिन तक दूसरे अशरे की दुआ और 21वें दिन से रमजान के आख़री दिन तक तीसरे अशरे की दुआ पढ़ते हैं| 

ये दुआ बहुत ही आसान है इंशाअल्लाह आप आसानी से इस दुआ को याद कर लेंगे|

तो चलिए अब हम पहले अशरे की दुआ देखते हैं, और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें| 

Ramzan Ke Pehle Ashre Ki Dua in Arabic

رَبِّ اغْفِرْ وَارْحَمْ وَاَنْتَ خَيْرُ الرَّحِمِينَ

Ramzan Ke Pehle Ashre Ki Dua in Hindi

रब-बिघ-फ़िर वर-हम वा अन्ता ख़ैर – उर- राहिमीन

Ramzan Ke Pehle Ashre Ki Dua in Roman English

Rabbig fir warham wa anta khairur rahimeen

Ramzan Ke Pehle Ashre Ki Dua in English

“O Allah! Forgive me and have mercy on me. You are the Most Merciful of all”

Ramzan Ke Pehle Ashre Ki Dua in Urdu

اے ہمارے رب مجھے بخش دے، مجھ پر رحم فرما تو سب سے بہتر رحم فرمانے والا ہے

Ramzan Ke Pehle Ashre Ki Dua Ka Tarjuma

अल्लाह! मुझे माफ कर दो और मुझ पर दया करो. आप सब से अधिक दयालु हैं|

आख़िरी बात 

मै ये उम्मीद करता हूँ की आपको Ramzan Ke Pehle Ashre Ki Dua पसंद आई होगी, और आप इस दुआ को भी याद कर चूके होंगे | 

और अगर आप ने अभी तक इस दुआ को याद नहीं किया तो इस वेबसाइट को सेव करलें और वक़्त निकल कर इस दुआ को जरूर याद करलें | 

आखिर में आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को जितना हो सके शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें|

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment