Umme Salma Ki Dua in Hindi, English, Arabic, Urdu & Tarjuma

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आप जानते हैं Umme Salma Ki Dua कौनसी है, और अगर आप नहीं जानते और जानना चाहते हैं तो बिलकुल बेफिक्र हो जाए|

क्यूँ की आज हम Umme Salma Ki Dua हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे | 

Sahih Muslim 918b में उम्मे सलमा رضی اللہ عنہا से रिवायत है कि अगर कोई शख्स मुसीबत में मुबतला हो और ये दुआ पढ़े तो अल्लाह त‘आला इस शख्स को मुसीबत का अजर देगा और उसके बदले उससे बेहतर चीज़ अता फरमाएगा | 

तो चलिए अब हम पहले जानते है कि Umme Salma Kon Thi और उसके बाद Umme Salma Ki Dua देखेंगे, और आपसे मेरी गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें|

Umme Salma Kon Thi

उम्मे सलमा رضی اللہ عنہا इस्लाम क़ुबूल करने वाले लोगों में से थीं और वो उन चंद मुसलमानों में से थीं जिन्होंने दो मर्तबा हिज़रत की|

जब उनके शौहर(अबू सलमा) का इंतेक़ाल हुआ तो वो बहुत ग़मगीन थीं, लेकिन हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (ﷺ) ने उन्हें ये खूबसूरत दुआ पढ़ना सिखाया|

उसके बाद Umme Salma رضی اللہ عنہا इस दुआ को पढ़ती थीं और अल्लाह ने उनके दुआ को क़ुबूल किया और हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (ﷺ) से उनकी निकाह हुई|

तो चलिए अब हम Umme Salma Ki Dua देखते हैं |

Dua of Umm Salama in Arabic

إِنَّا لِلَّهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُوْنَ، اَللَّهُمَّ أْجُرْنِيْ فِيْ مُصِيْبَتِيْ وَأَخْلِفْ لِيْ خَيْرًا مِنْهَا

Umme Salma Ki Dua in Hindi

इन्ना लिल्लाहि वा ‘इन्ना इलैहि राजिऊन, अल्लाहुम्मा’-अजुर्नी फी मुसीबती वा ‘अख़लीफ़ली खैरान मिन्हा

Dua of Umm Salamah Transliteration

Innaa lillaahi wa ‘innaa ‘ilayhi raaji’oon, Allaahumma’-jurni fee museebatee wa ‘akhliflee khayran minhaa

Umme Salma Ki Dua in English

We are from Allah and unto Him we return. O Allah take me out of my plight and bring to me after it something better.

Umme Salma Ki Dua in Urdu

ہم اللہ ہی کے ہیں اور اسی کی طرف ہماری واپسی ہے۔ اے اللہ مجھے میری مصیبت سے نکال دے اور میرے لیے اس سے بہتر چیز عطا فرما۔

Umme Salma Ki Dua Ka Tarjuma

हम अल्लाह के हैं और उसी की तरफ हमारा लौटना है। ऐ अल्लाह, मुझे मेरी तकलीफ़ से बाहर निकाल दे और उसकी जगह मेरे लिए कुछ बेहतर दे।

Muslim 2/632.

आख़िरी बात

मुझे उम्मीद है कि आपको Umme Salma Ki Dua पसंद आई होगी और आप इस दुआ को सिख चुके होंगे और और ये भी जान चुके होंगे की उम्मे सलमा رضی اللہ عنہا कौन थीं

और अगर आपके नजर में कोई ऐसा शख्स है जिसे इस दुआ की जरूरत है तो इस दुआ को उन तक जरूर शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें | 

इसी तरह और भी इस्लामिक दुआ जानने के लिए हमरे इस वेबसाइट को सेव करलें

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment