Ramzan Ke Teesre Ashre Ki Dua

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, आज हम Ramzan Ke Teesre Ashre Ki Dua हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे| 

यक़ीनन आप ये अच्छी तरह जानते होंगे की रमज़ान के 21 तारीख़ से लेकर रमज़ान  के आख़िरी  दिन तक को Ramzan Ka Teesra Ashra कहते हैं| 

और इस अशरे में हम जहन्नम की आग से बचने के लिए अल्लाह से दुआ करते हैं| 

और हर एक मुसलमान की ये दिली तमन्ना होती है कि वो जहन्नम की आग से महफूज़ रहें, इसीलिए हमें ये दुआ याद होना चाहिए | 

ये दुआ बहुत ही आसान है और आप बहुत कम वक़्त में इस दुआ को याद कर सकते हैं | 

तो चलिए अब हम रमज़ान के तीसरे अशरे की दुआ देखते हैं, और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें | 

Ramzan Ke Teesre Ashre Ki Dua in Arabic

اَللَّهُمَّ أَجِرْنِي مِنَ النَّارِ

Ramzan Ke Teesre Ashre Ki Dua in Hindi

अल्लाहुम्मा अजिरनी मिनन नार

Ramzan Ke Teesre Ashre Ki Dua in English

Allahumma ajirni minan-naar

Translation:- O Allah, save me from the fire (Jahannam).

Ramzan Ke Teesre Ashre Ki Dua in Urdu

اے اللہ! مجھے جہنم کے آگ سے سے محفوظ رکھ

Ramzan Ke Teesre Ashre Ki Dua Ka Tarjuma

ऐ अल्लाह पाक मुझे जहन्नुम के आग से बचा

आख़िरी बात 

मुझे उम्मीद है कि आपको Ramzan Ke Teesre Ashre Ki Dua याद हो चूकी होगी, और आपको पसंद भी जरूर आई होगी | 

अगर आपको रमज़ान के पहले अशरे और दूसरे अशरे की दुआ याद नहीं तो इस दुआ को भी जरूर याद करलें जिसकी बात हम पहले के आर्टिकल में कर चूके हैं | 

इसी तरह और भी बहुत सरे इस्लामिक दुआ की जानने के लिए इस वेबसाइट को शेव करलें

आख़िर में आपसे गुज़ारिश है कि  इस आर्टिकल को दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें | 

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment