अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आप Roza Kholne ki Dua या Roza Iftar ki Dua के तलाश में हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं |
क्यूँ की आज हम रोजा खोलने की दुआ या रोजा इफ्तार की दुआ हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे |
जैसा के हम सब को ये अच्छी तरह जानते है के रमजान का रोज़ा हर एक मुसलमान पर फ़र्ज़ है और हम रोज़ा रखने के सुबह फजर से पहले सहरी करते है उस वक़्त भी दुआ पढ़ते हैं |
और हमें रोजा खोलने से पहले भी इफ्तार करने की दुआ करना चाहिए जिस दुआ की बात हम आज करने जा रहे हैं, इस आर्टिकल में रोजा खोलने की दुआ हिंदी में फोटो के साथ मौजूद है |
तो चलिए अब हम Iftar Kholne ki Dua को देखते हैं और आपसे मेरी गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें और इसे तर्जुमा के साथ समझ कर याद करें |
Contents
Roza Kholne ki Dua in Arabic
اَللّٰهُمَّ اِنِّی لَکَ صُمْتُ وَبِکَ اٰمَنْتُ وَعَلَيْکَ تَوَکَّلْتُ وَعَلٰی رِزْقِکَ اَفْطَرْتُ
Roza Kholne ki Dua in Hindi | ftar ki dua in hindi
अल्लाहुम्मा इन्नी लका सुमतु, व-बिका आमन्तु, व-अलयका तवक्कालतू, व- अला रिज़क़िका अफतरतू
Roza Kholne ki Dua in Roman English
Allahumma inni laka sumtu wa bika amantu wa ‘alayka tawakkaltu wa ‘ala rizqika aftartu
Roza Kholne ki Dua ka Tarjuma
ऐ अल्लाह मैने तेरी खातिर रोजा रखा और तेरे ऊपर ईमान लाया और तुझ पर भरोशा किया और तेरे रिज़्क़ से इसे खोल रहा हूँ |
Roza Kholne ki Dua in English
O Allah! I fasted for you and I believe in you and I put my trust in You and I break my fast with your sustenance.
Roza Kholne ki Dua in Urdu
اے اللہ! میں نے تیری خاطر روزہ رکھا اور تیرے اوپر ایمان لایا اور تجھ پر بھروسہ کیا اورتیرے رزق سے اسے کھول رہا ہوں۔
आख़िरी बात
मुझे उम्मीद है कि आपको Roza Kholne ki Dua बेहद पसंद आई होगी और आप इस आसान से दुआ को याद भी कर चुके होंगे |
इफ्तार करने से पहले की दुआ अल्लाह क़ुबूल करता है इसीलिए हम जब इफ्तार करने के लिए बैठ कर अजान का इंतज़ार कर रहे होते हैं उस वक़्त अपने जबान में दुआ कर सकते हैं या नहीं तो जो भी अरबी दुआ याद हो वो कर सकते हैं |
आखिर में आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों या जानने वालों में शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें |
इसी तरह और भी बहुत सारे इस्लामिक दुआ को सिखने के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।