Barish Rokne ki Dua| रसूल अल्लाह(ﷺ) की बारिश बंद करने की दुआ

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आप जानते हैं की जब हद से ज्यादा बारिश होने लगती है तो हम Barish Rokne ki Dua पढ़ते हैं|

इसीलिए हम आज आपके लिए रसूल अल्लाह(ﷺ) की बारिश रोकने की दुआ हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ लेकर हाज़िर हुए हैं | 

ये दुआ बहुत ही आसान है और हमने इसे अरबी के अलावा हिंदी और इंग्लिश दोनों में लिखा है जिससे इंशाअल्लाह आपको ये दुआ पढ़ने में किसी किस्म की परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा | 

तो चलिए अब हम बारिश बंद करने की दुआ देखते हैं और आपसे गुज़ारिश है कि इस Barish band hone ki dua आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें |

Barish Rokne ki Dua

दोस्तों, बेशक बारिश अल्लाह की रहमत है और ये फायदेमंद भी है और नुक्सान देह भी होता है | 

हम कभी न कभी न्यूज़ में देखते ही हैं कि ज़्यादा बारिश होने की वजह से वहाँ बाढ़ या सुनामी आ जाता है और बहुत सारे  जानो माल का नुक्सान भी हो जाता है | 

हमने हाल में ही देखा है कि दुबई के अंदर बहुत ज्यादा बारिश हुई और वहाँ के रोड पर नदी की तरह पानी बह रही थी जिसकी वजह से ये लोगों के जान पर बन आई थी | 

तो ऐसी सूरत में हमें रसूल अल्लाह(ﷺ) बताई हुई Barish Rokne ki Dua को पढ़ना चाहिए जिससे इंशाअल्लाह बारिश रुक जाएगी | 

Barish Rokne ki Dua in Arabic

اللَّهُمَّ حَوَالَيْنَا وَلاَ عَلَيْنَا، اللَّهُمَّ عَلَى الآكَامِ وَالظِّرَابِ وَبُطُونِ الأَوْدِيَةِ وَمَنَابِتِ الشَّجَرِ

Reference: Sahih al-Bukhari 1014

Barish Rokne ki Dua in Hindi

अल्लाहुम्मा हवा लैय्ना वला अलैय्ना, अल्लाहुम्मा अलल आकामी वज ज़िराबी वा बुतुनिल अवदियती वा मनाबितिश शजर

तर्जुमा:- ऐ अल्लाह ! हमारे एतराफ में बारिश बरसा, (जहाँ जरुरत है) हम पर न बरसा, ऐ अल्लाह! टीलो, पहाड़ियों, वादियों और बागों को सैराब कर |

Barish Rokne ki Dua in English

Allaahumma hawa laynaa walaa ‘alaynaa, Allaahumma ‘alal aakaami waz ziraabi wa butoonil awadiyati wa manaabitish shajar

O Allah! Round about us and not on us. O Allah!’ On the plateaus, on the mountains, on the hills, in the valleys, and on the places where trees grow.

Barish Rokne ki Dua in Urdu

اے اللہ ! ہمارے اطراف میں بارش برسا ( جہاں ضرورت ہے ) ہم پر نہ برسا ۔ اے اللہ ! ٹیلوں پہاڑیوں وادیوں اور باغوں کو سیراب کر 

FAQs:

Q. बारिश को कैसे रोका जा सकता है?

A. बारिश को रोकने के लिए अल्लाह पर तवक्कुल करके बारिश रूकने की दुआ पढ़ कर रोका जा सकता है |

Q. इस्लाम में बारिश होने पर हमें क्या करना चाहिए?

A. इस्लाम में बारिश होने पर बारिश होते वक़्त की दुआ पढ़ना चाहिए और अगर बारिश हद से ज्यादा हो रही हो तो बारिश बंद करने की दुआ पढ़नी चाहिए |

Q. अल्लाह ने बारिश के बारे में क्या कहा?

A. अल्लाह ने क़ुरान के सूरह अल मुमिनुन आयत 18 में कहा है कि ” और हमने आसमान से एक अंदाजे के साथ पानी नाजिल किया फिर उसे जमीन में ठहरा दिया और हम उसको नाबूद कर देने पर भी क़ादिर हैं “

Q. किस नबी ने बारिश के लिए प्रार्थना की थी?

A. हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (ﷺ) ने बारिश के लिए दुआ की थी|

आख़िरी बात 

दोस्तों, मै उम्मीद करता हूँ की आप हद से ज्यादा बारिश होने पर जो रसूल अल्लाह(ﷺ) की Barish Rokne ki Dua है इसे सिख चूके होंगे और आपको ये दुआ पसंद भी आई होगी |

और अगर आप बारिश तलब करने की दुआ या बारिश होते वक़्त की दुआ नहीं जानते तो इन दुआओं को भी सिख लें |

इसी तरह आंधी तूफ़ान से बचने की दुआ या और भी इस्लामिक दुआ जानने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहें | 

आखिर में आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में भी शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें | 

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment