अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, आज हम क़ुरान में मौजूद Allah Se Maafi Mangne Ki Dua हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे |
हम सब से जिंदगी में कभी न कभी किसी तरह का गुनाह सरजद हो जाता है ऐसे में हमें चाहिए के फ़ौरन अल्लाह से अपने गुनाहों की माफ़ी मांग लिया करें |
हम ये भी अछि तरह जानते हैं कि सबसे ज्यादा रहम या माफ़ करने वाली जात अल्लाह की है, और ऐसे में अगर हमें अल्लाह से माफ़ी मांगने की दुआ याद हो तो इंशाअल्लाह अल्लाह हमारे गुनाहों तो जरूर माफ़ कर देगा |
तो चलिए अब हम Allah tala se maafi mangne ki dua देखते हैं और आपसे गुज़ारिश है कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़ क्र पूरी जानकारी हासिल करें |
Contents
Allah Se Maafi Mangne Ki Dua in Arabic
رَبَّنَا ظَلَمۡنَاۤ اَنۡفُسَنَا وَاِنۡ لَّمۡ تَغۡفِرۡ لَـنَا وَتَرۡحَمۡنَا لَـنَكُوۡنَنَّ مِنَ الۡخٰسِرِيۡنَ
Reference:- Surah Araf Ayat 23
Allah Se Maafi Mangne Ki Dua in Hindi
रब्बाना ज़लम्ना अनफ़ुसाना वा-इन लम तग़फ़िर लना वतर हम्ना लनकून्नन मिनल खासिरीन।
तर्जुमा:- ऐ परवरदिगार हमने अपनी जानों पर जुल्म किया और अगर तू हमें नहीं बख्शेगा और हम पर रहम नहीं करेगा तो हम तबाह हो जाएंगे |
Allah Se Maafi Mangne Ki Dua in English
Rabbana zalamna anfusana wa-in lam taghfir lana watar hamna lanakoonanna mina alkhasireen.
Translation:- Our Lord! We have wronged ourselves. If You do not forgive us and have mercy on us, we will certainly be losers.
Allah Se Maafi Mangne Ki Dua in Urdu
اے پروردگار ہم نے اپنی جانوں پر ظلم کیا اور اگر تو ہمیں نہیں بخشے گا اور ہم پر رحم نہیں کرے گا تو ہم تباہ ہو جائیں گے
आख़िरी बात
मुझे उम्मीद है कि आप ये आसान सी अल्लाह से माफी मांगने की दुआ Allah Se Maafi Mangne Ki Dua सिख चुके होंगे, और आपको ये दुआ बेहद पसंद भी आई होगी |
अगर आप अल्लाह से मोहब्बत की दुआ जानना चाहते है तो इस दुआ को भी जरूर देख लें |
इसी तरह और भी इस्लामिक दुआ जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।