आयतुल कुर्सी | Ayatul Kursi in Hindi

आयतुल कुर्सी (Ayatul kursi) में अल्लाह के अज़मतों और शानो का बयान है | इसे हर एक मुसलमान को याद होना बेहद जरुरी है|

आयतुल कुर्सी (Ayatul kursi in hindi) पढ़ने के बहुत सारे फायदे है | आयतों में से सबसे ज्यादा अज़मत वाली एक आयत आयतुल कुर्सी (Ayatul kursi) है|

एक हदीश में अबू उमामा (रजि.) से रिवायत है: अल्लाह के रसूल हज़रत मुहम्मद (ﷺ) ने फ़रमाया : ” जो कोई भी फर्ज़ नमाज़ के बाद आयतुल कुरसी पढ़ता है, मौत के अलावा कुछ भी उसे ज़न्नत में दाख़िल होने से नहीं रोकेगा। “

अगर आपको आयतल कुर्सी याद नहीं तो कोई बात नहीं क्यों के हम आज इस आर्टिकल में आयतल कुर्सी अरबी, हिंदी, इंग्लिश, उर्दू में और तर्जुमा के साथ (Aaytul kursi in Hindi, English, Arabic, Urdu with Tarjuma) सीखेंगे |

निचे हमने अयातुल कुर्सी तर्जुमा के साथ लिखा हुआ है और अगर आप Aayatal Kursi in Hindi में सीखने के लिए यहाँ आए हैं तो आपसे मेरी गुज़ारिश है के इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़े इंशाअल्लाह आप आसानी से आयतल कुर्सी (Ayatul kursi in hindi) सिख जाएंगे |

Ayatul Kursi in Hindi | आयतल कुर्सी हिंदी में

कभी भी हम कोई सूरह या दुआ पढ़ते हैं तो अऊज़ुबिल्लाही मिनाश सैतानिर्रजिम बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम पढ़ कर शुरू करना चाहिए| 

निचे आयतल कुर्सी हिंदी में फोटो (ayatul kursi hindi mai image) के साथ लिखा गया है | 

ayatul kursi in hindi

अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहू अल हय्युल क़य्यूम

ला तअ’खुज़ुहू सिनतुव वला नौम

लहू मा फिस सामावाति वमा फ़िल अर्ज़

मन ज़ल लज़ी यश फ़ऊ इन्दहू इल्ला बि इज़निह

यअलमु मा बैना अयदीहिम वमा खल्फहुम

वला युहीतूना बिशय इम मिन इल्मिही इल्ला बिमा शा..अ

वसिअ कुरसिय्यु हुस समावति वल अर्ज़

वला यऊ दुहू हिफ्ज़ुहुमा वहुवल अलिय्युल अज़ीम

Ayatul Kursi in Arabic | आयतल कुर्सी अरबी में

Ayatul Kursi in Arabic

ٱللَّهُ لَآ إِلَـٰهَ إِلَّا هُوَ ٱلْحَىُّ ٱلْقَيُّومُ ۚ لَا تَأْخُذُهُۥ سِنَةٌۭ وَلَا نَوْمٌۭ ۚ لَّهُۥ مَا فِى ٱلسَّمَـٰوَٰتِ وَمَا فِى ٱلْأَرْضِ ۗ مَن ذَا ٱلَّذِى يَشْفَعُ عِندَهُۥٓ إِلَّا بِإِذْنِهِۦ ۚ يَعْلَمُ مَا بَيْنَ أَيْدِيهِمْ وَمَا خَلْفَهُمْ ۖ وَلَا يُحِيطُونَ بِشَىْءٍۢ مِّنْ عِلْمِهِۦٓ إِلَّا بِمَا شَآءَ ۚ وَسِعَ كُرْسِيُّهُ ٱلسَّمَـٰوَٰتِ وَٱلْأَرْضَ ۖ وَلَا يَـُٔودُهُۥ حِفْظُهُمَا ۚ وَهُوَ ٱلْعَلِىُّ ٱلْعَظِيمُ

Ayatul Kursi in Roman English | आयतल कुर्सी रोमन इंग्लिश में

ayatul kursi in roman english

Allahu laaa ilaaha illaa huwal haiyul qai-yoom;

laa taakhuzuhoo sinatunw wa laa nawm;

lahoo maa fissamaawaati wa maa fil arz;

man zallazee yashfa’u ‘indahooo illaa be iznih;

ya’lamu maa baina aideehim wa maa khalfahum;

wa laa yuheetoona beshai immin ‘ilmihee illa bi maa shaaa’;

wasi’a kursiyyuhus samaa waati wal arz;

wa la ya’ooduho hifzuhumaa;

wa huwal ‘aliyyul ‘azeem.

Ayatul Kursi in English | आयतल कुर्सी इंग्लिश में

ayatul kursi in english

Allah! There is no god ˹worthy of worship˺ except Him, the Ever-Living, All-Sustaining. Neither drowsiness nor sleep overtakes Him.

To Him belongs whatever is in the heavens and whatever is on the earth.

Who could possibly intercede with Him without His permission?

He ˹fully˺ knows what is ahead of them and what is behind them, but no one can grasp any of His knowledge—except what He wills ˹to reveal˺.

His Seat encompasses the heavens and the earth, and the preservation of both does not tire Him. For He is the Most High, the Greatest.

Quran 2:255

Ayatul Kursi in Urdu | आयतल कुर्सी उर्दू में

ayatul kursi in urdu

اللہ وہ محبود بر حق ہے کہ اُسکے سوا کوئی عبادت کے لائق نہیں۔

زندہ ہے سبکو تھامنے والا اُسے نا اُونگ آتی ہیں نا نیند.

جو کچھ آسمانوں میں اور جو کچھ زمین میں ہیں سب اُسی کا ہے۔

کون ہے کہ اُسکی اجازت کے بغیر اس سے کسی کی سفارش کر سکیں۔

جو کچھ لوگوں کے روبرو ہو رہا ہے اور جو کچھ اُنکے پیچھے ہو چکا ہے اُسے سب معلوم ہے۔

اور لوگ اُسکی معلومات میں سے کسی چیز پر دسترس حاصل نہیں کر سکتے ہان جس قدر وہ چاہتا ہیں اُسی قدر معلوم کرا دیتا ہیں.

اُسکی بادشاہی اور علم آسمان اور زمین سب پر حاوی ہیں.

اور اُسے اُنکی حفاظت کچھ بھی دشوار نہیں وہ بڑا عالي رتبہ ہیں جلیل لل قدر ہیں۔

Ayatul Kursi Tarjuma in Hindi – आयतल कुर्सी तर्जुमा हिंदी में

ayatul kursi tarjuma in hindi

अल्लाह वह ज़ात है जिसके इलावा कोई सच्चा माबूद नहीं हमैशा ज़िंदा रहने वाला और (सब) को क़ाइम रखने वाला है,

न उसे ऊंघ आती है न नींद, उसी के लिये है जो आसमानों में है और जो ज़मीन में है ,

कौन है जो उसकी इजाज़त के बगैर उसके पास सिफ़ारिश कर सके, जो लोगों के सामने है और जो उनके पीछे हे सब को जानता है ,

लोग उसके इल्म में से किसी चीज़ का अहाता नहीं कर सकते मगर जो वह चाहे, उसी की कुर्सी आसमानों और ज़मीन को घेरे हुए है, और दोनों की हिफाज़त उसे थकाती नहीं, और वह बुलंद अज़मत वाला है।

Ayatul Kursi Padhne ki Fazilat in Hindi | आयतल कुर्सी की फज़ीलत हिंदी में

  1. Sahih Muslim 810 में हज़रत उबय्य बिन का’ब (रजि.) से रिवायत है, कि हुजूर ﷺ ने फ़रमाया : ऐ अबू मुन्जिर ! क्या तुम्हें मालूम है कि कुरआने पाक की जो आयतें तुम्हें याद हैं उन में कौन सी आयत अजीम है? मैंने अर्ज़ किया – अल्लाहु ला इला-ह इल्लल्लाहु-वल हय्युल क़य्यूमु फिर रसूलुल्लाह ﷺ ने मेरे सीने पर हाथ मारा और फ़रमाया ऐ अबू मुन्सिर तुम्हें इल्म मुबारक हो|
  2. जामी अत -तिर्मिज़ी 2878 में है कि आयतल कुर्सी (Ayatul Kursi) कुरआन ए पाक  की आयतों में बहुत ही अज़मत वाली आयत है|
  3. Sahih al-Bukhari 5010 की एक रिवायत में है कि ‘सूरह ए बकरह में एक आयत है: जो कुरआने पाक की तमाम आयतों की सरदार है ! वोह आयत जिस घर में पढ़ी जाए उस घर से शैतान निकल जाता है ! और वह Ayatul Kursi है|
  4. एक हदीश में अबू उमामा (रजि.) से रिवायत है: अल्लाह के रसूल हज़रत मुहम्मद (ﷺ) ने फ़रमाया : ” जो कोई भी फर्ज़ नमाज़ के बाद आयत अल-कुर्सी पढ़ता है, मौत के अलावा कुछ भी उसे ज़न्नत में दाख़िल होने से नहीं रोकेगा। “
  5. आयतल कुर्सी को हर फर्ज़ नमाज़ के बाद पढ़ने से इंशाअल्लाह हम ज़न्नत में दाखिल होंगे|
  6. जो शख्स रात को सोने से पहले आयतुल कुर्सी पढ़ेगा वो शैतान और चोर से महफूज़ रहेगा|
  7. आयतुल कुर्सी कसरत से पढ़ने पर मौत की शख्ती उस शख्स पर कम करदी जाएगी इंशाअल्ला 

आखिरी बात

मै उम्मीद करता हूँ कि आप इस आर्टिकल को पढ़ कर अयातुल कुर्सी की फज़ीलत और अयातुल कुर्सी हिन्दी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ (Ayatul kursi in Hindi, English, Arabic, Urdu with translation) सिख चुके होंगे |

अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं या आपको इस आर्टिकल में कोई गलती नज़र आए तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) मे कमेंट कर सकते हैं|

आखिर में आपसे मेरी गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल (आयतुल कुर्सी | Ayatul Kursi in Hindi) को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो में जरूर शेयर करें|

FAQs:

आयतल कुर्सी कौन से पारे में है? (Ayatul kursi kis pare mein hai)

आयतल कुर्सी तीसरे पारे में सूरह बकरह के आयत नंबर 255 में है |

कौन सी आयत सबसे मजबूत है?

आयतुल कुरसी सबसे मजबूत आयत है क्यूकी एक रिवायत में आता है के सारे आसमानी कलमों का सरदार क़ुरान है और क़ुरान की सरदार सूरह बकरह है और सूरह बकरह की सरदार आयतुल कुरसी है|

अयातुल कुर्सी सूरह है या दुआ?

अयातुल कुर्सी सूरह है जो सूरह बकरह के आयत नंबर 255 में है |

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

2 thoughts on “आयतुल कुर्सी | Ayatul Kursi in Hindi”

Leave a Comment