अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, क्या आपके पास छोटे बच्चे है और आप अपने बच्चों की हिफाज़त शैतान से, जहरीले कीड़ों से और बुरी नज़र से करना चाहते हैं और बच्चों की हिफाज़त की दुआ (Bachon Ki Hifazat Ki Dua) जानना चाहते हैं |
तो आपको बिलकुल भी फ़िक्र करने की जरूरत नहीं क्यों की आज हम Bachon Ki Hifazat Ki Dua हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे जो हदीश से साबित है|
Sunan Abi Dawud 4737 में अब्दुल्लाह बिन अब्बास رضی اللہ عنہما से रिवायत है के नबी करीम (ﷺ) हसन और हुसैन رضی اللہ عنہما के लिए इस दुआ के जरिए अल्लाह से पनाह मांगते थें |
तो चलिए सबसे पहले हम बच्चों की हिफाज़त की दुआ देख लेते हैं उसके बाद इस दुआ को पढ़ने का तरीका भी जानेंगे और जब बच्चा रात में सोने लगे या सो जाए तो उनके हिफाज़त के लिए कौनसी दुआ पढ़ कर दम करें ये भी जानेंगे |
तो आपसे गुज़ारिश है की इस आर्टिकल को शुरू से आखिर तक पढ़ कर पूरी जानकारी हासिल करें |
Contents
Bachon Ki Hifazat Ki Dua
चलिए अब हम बच्चों की हिफाज़त की दुआ हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखते हैं तो आप कोशिस करें की इस Bachon ki dua को अरबी में पढ़े ताके तलफ्फुज में किसी किस्म का बदलाव न हो |
और अगर आप अरबी पढ़ना नहीं जानते तो किसी भी भाषा में पढ़ सकते हैं |
Bachon Ki Hifazat Ki Dua in Arabic
أُعِيذُكُمَا بِكَلِمَاتِ اللَّهِ التَّامَّةِ مِنْ كُلِّ شَيْطَانٍ وَهَامَّةٍ وَمِنْ كُلِّ عَيْنٍ لاَمَّةٍ
Bachon Ki Hifazat Ki Dua in Hindi
आ’उज़ू कुमा बिकलिमातिलाहि-त तम्माति मिन कुल्ली शैतानिन वा हाम्मतिन वा मिन कुल्ली ऐनिन लम्माह
तर्जुमा:- मै तुम्हारे लिए पनाह मांगता हूँ अल्लाह के पुरे कलिमात के जरिए, हर शैतान से, हर जहरीले कीड़े (साँप, बिच्छू वगैरा) से और नज़रे बद वाली आँख से
Bachon Ki Hifazat Ki Dua in English
Aa’oozu kuma Bikalimaatillahi-t Tammati min kulli shaitanin wa hammatin wa min kulli aiynin lammah
Translation:- I seek refuge for you in the perfect words of Allah from every devil and every poisonous thing and from the evil eye which influences
Bachon Ki Hifazat Ki Dua in Urdu
میں تمہارے لیے پناہ مانگتا ہوں اللہ کے پورے کلمات کے ذریعہ ، ہر شیطان سے ، ہر زہریلے کیڑے ( سانپ بچھو وغیرہ ) سے اور ہر نظر بد والی آنکھ سے
Bachon Ki Hifazat Ki Dua Padhne ka Tarika
दोस्तों मुझे उम्मीद है के आप ये दुआ सिख चुके होंगे तो चलिए अब हम इस दुआ को पढ़ने का तरीका देखते हैं |
- सबसे पहले 3 मरतबा दरूद शरीद पढ़ें |
- उसके बाद 7 मरतबा ऊपर लिखे बच्चों की हिफाज़त की दुआ पढ़ें |
- आखिर में फिर से 3 मरतबा दरूद शरीद पढ़ कर बच्चे पर दम कर दें |
जब बच्चा रात में सोने लगे या सो जाए तो उनके हिफाज़त के लिए कौन सी दुआ पढ़ कर दम करें
जब बच्चा रात में सोने लगे या सो जाए तो उनके हिफाज़त के लिए निचे लिखे दुआ को पढ़ कर दम करें ये भी हमारे नबी (ﷺ) से साबित दुआ है |
- सबसे पहले कम से कम 1 बार सूरह अल इखलास (क़ुल हुअल्लाहु अहद ) पढ़ें |
- उसके बाद कम से कम 1 बार सूरह अल फलक (क़ुल आऊजु बिरब्बिल फलक़) पढ़ें |
- उसके बाद कम से कम 1 बार सूरह अन नास (क़ुल आऊजु बिरब्बिन नास ) पढ़ें |
- उसके बाद आयतुल कुर्सी पढ़ें |
इन सब दुआओं के पढ़ने के बाद अपने बच्चे पे दम करें | या फिर सिर्फ सूरह अल फलक (क़ुल आऊजु बिरब्बिल फलक़) और सूरह अन नास (क़ुल आऊजु बिरब्बिन नास ) पढ़ कर दम करें |
तो इंशाअल्लाह अल्लाह आपके बच्चे की अच्छी तरह हिफाज़त करेगा |
आख़िरी बात
मुझे उम्मीद है की आप Bachon Ki Hifazat Ki Dua सिख चुके होंगे और साथ ही साथ कैसे दम करना है ये भी अच्छी तरह जान चुके होंगे |
आपको ये भी बताता चलूँ की बच्चों को बुरी नज़र से बचने के लिए काला टिका वगैरा लगाना शिर्क है तो आप इससे बचे और सिर्फ अल्लाह पर तवक्कुल करें न के टिके वगैरा पे |
आखिर में आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को जितना ज्यादा हो सके शेयर जरूर करें इसी तरह बहुत सारे इस्लामिक दुआओं को सिखने के लिए हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।