अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आपके बदन में या बदन के किसी भी हिस्से में दर्द है, तो बिलकुल बेफिक्र हो जाए क्यूँ की आज हम इस आर्टिकल में Badan Dard Ki Dua या बदन के हर दर्द से निजात की दुआ देखेंगे |
ये दुआ सहीह मुस्लिम हदीश शरीफ से साबित है जिसमे हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (ﷺ) ने उस्मान बी. अबू अल-अस अल-थकाफी को सिखाया है |
आपके बदन के जिस भी हिस्से में दर्द है उस जगह पर अपना हाथ रख कर सबसे पहले 3 बार बिस्मिल्लाह पढ़ें उसके बाद 7 बार इस दुआ को पढ़ें |
इंशाअल्लाह इससे आपको उस दर्द से आसानी से शिफ़ा मिलेगी |
चलिए अब हम Badan Dard Ki Dua देखते हैं, और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें |
Contents
Badan Dard Ki Dua in Arabic
أَعُوذُ بِاللَّهِ وَقُدْرَتِهِ مِنْ شَرِّ مَا أَجِدُ وَأُحَاذِرُ
Badan Dard Ki Dua in Hindi
आऊजु बिल्लाहि वा क़ुदरतीही मीन शर्री मा अजिदु वा ऊहाझीरु
Badan Dard Ki Dua in Roman English
A’udhu Billahi Wa Qudratihi Min Sharri Ma Ajidu Wa Uhadhiru
Badan Dard Ki Dua in English
I seek refuge with Allah and with His Power from the evil that I find and that I fear.
Badan Dard Ki Dua in Urdu
میں اللہ کے ذات اور قدرت سے ہر اس چیز سے پناہ مانگتا ہوں جس سے میں محسوس کرتا ہوں اور ڈرتا ہوں۔
Badan Dard Ki Dua ka Tarjuma
मैं अल्लाह की जात और कुदरत से हर उस चीज़ से पनाह मांगता हूँ जिसे मैं महसूस करता हूँ और जिस से मैं खौफ करता हूँ|
आख़िरी बात
मै उम्मीद करता हूँ की आपको Badan Dard Ki Dua याद हो चूकि होगी|
अगर आपको पेट दर्द की दुआ या सर दर्द की दुआ याद नहीं तो इस दुआ को भी जरूर याद करलें | जिसकी बात हम पहले के आर्टिकल में कर चुके हैं |
इस वेबसाइट को बुकमार्क करलें ताके जब भी आपको जरुरत पड़े तो आसानी से इस्लामिक दुआ तालाश कर सकें|
अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं या आपको इस आर्टिकल में कुछ भी गलती नज़र आए तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) मे कमेंट कर सकते हैं|
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो में जरूर शेयर करें|
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।