अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आप अल्लाह से बारिश तलब करना चाहते हैं और Barish Hone ki Dua ते तलाश में हैं, तो बिलकुल बेफिक्र हो जाए क्यूँ की आज हम रसूल अल्लाह(ﷺ) की बारिश होने की दुआ हिंदी, इंग्लिश,अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे |
ये दुआ बहुत ही आसान है और इस दुआ को आप बहुत आसानी से और तुरंत याद कर सकते हैं |
हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद(ﷺ) ने अल्लाह से बारिश तलब करने के लिए इस दुआ का इस्तेमाल किया था |
Contents
Barish Hone ki Dua
दोस्तों, हम ये देखते रहते हैं कि हमारे आस पास शहर व गांव में बारिश न होने की वजह से हमें बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता है |
जैसे की खेती सही से नहीं होती पैदावार बहुत कम हो जाती है, और बहुत सारा फसल बर्बाद हो जाता है |
आमतौर पर गांव में लोग पीने का पानी चापाकल से हासिल करते हैं लेकिन बारिश न होने की वजह से लेयर बहुत निचे चला जाता है और उन्हें पीने का पानी हासिल करने में परेशानियों का सामना करना पढ़ता है |
साथ ही साथ गर्मी बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है, और बारिश न होने पर हमें और भी बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता है |
तो ऐसे में हमें Barish Hone ke Liye Dua करनी चाहिए, और इस दुआ को कम से कम 3 मर्तबा या फिर इसे कसरत से पढ़ना चाहिए |
तो चलिए अब हम इस दुआ को हिंदी, इंग्लिश,अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखते हैं |
Barish Hone ki Dua in Arabic
اللَّهُمَّ أَغِثْنَا
Reference: Sahih al-Bukhari 1014
Barish Hone ki Dua in Hindi
अल्लाहुम-म अगिस्ना
तर्जुमा:- ऐ अल्लाह! हमें बारिश दे।
Barish Hone ki Dua in English
Allahum-ma Agisna
Translation:- O Allah! Bless us with rain.
Barish Hone ki Dua in Urdu
اے اللہ ! ہم پر پانی برسا
और जब बारिश होने लगे तो बारिश के वक़्त की दुआ पढ़ें, और अगर आपको लगे की बारिश हद से ज्यादा हो रही जिसकी वजह से परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा या पड़ सकता है तो बारिश रोकने की दुआ भी जरूर पढ़ें जैसे हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद(ﷺ) पढ़ा करते थें |
आख़िरी बात
मै उम्मीद करता हूँ की आप Barish Hone ki Dua सिख चूके होंगे और आपको ये दुआ पसंद भी आई होगी |
जब आप बारिश तलब करने के लिए दुआ करें तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में भी ये दुआ शेयर करके उनसे भी दुआ करने की दरख्वास्त जरूर करें इंशाअल्लाह बारिश होने लगेगी |
इसी तरह और भी बहुत सारे इस्लामिक दुआओं को जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।