Rasul Allah(ﷺ) Ki Barish Ke Waqt Ki Dua

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, जब बारिश होने लगती है तो हमें Barish ke Waqt ki Dua पढ़नी चाहिए ताके वो बारिश हमारे लिए नफा बख्स हो | 

ये दुआ हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद(ﷺ) बारिश होते देखते तो किया करते थें, और ये बहुत ही आसान दुआ है जिसे हमने अरबी के साथ साथ हिंदी, इंग्लिश, उर्दू और तर्जुमा के साथ लिखा है | 

जिससे इंशाल्लाह आपको ये दुआ याद करने में बिलकुल भी वक़्त नहीं लगेगा और आसानी से याद कर लेंगे | 

Barish ke Waqt ki Dua

दोस्तों, बेशक बारिश अल्लाह की रहमत है, और ये नफा बख़्स होने के साथ साथ कभी कभी नुक्सान देह भी हो जाती है| 

जैसा के हमने कुछ दिन पहले दुबई में देखा की ज्यादा बारिश होने की वजह से वहाँ के लोगों को बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ा | 

और अगर यही बारिश नफा बख़्स तरीके से बरसता है तो हमें इससे बहुत सारा फायदा हासिल होता है, इसीलिए हमें बारिश होते वक़्त अल्लाह से बारिश के वक़्त की दुआ 5 या 7 मरतबा करनी चाहिए

तो चलिए अब हम इस दुआ को देखते हैं | 

Barish ke Waqt ki Dua in Arabic

اللَّهُمَّ صَيِّبَاً نَافِعَاً

Reference : Sahih al-Bukhari 1032

Barish ke Waqt ki Dua in Hindi

अल्लाहुम-म सय्य्बिन नाफ़ीअन

तर्जुमा:- ऐ अल्लाह! इसे नफ़ा देने वाली बारिश बना दे ।

Barish ke Waqt ki Dua in Roman English

Allahum-ma Sayyiban Nafia

Barish ke Waqt ki Dua in English

O Allah make it plentiful and beneficial

Barish ke Waqt ki Dua in Urdu

اے اللہ اسے نفع دینے والی بارش بنا دے

आख़िरी बात 

मुझे उम्मीद है कि आप Barish ke Waqt ki Dua सिख चुके होंगे और आपको ये दुआ पसंद भी आई होगी | 

जब आपको अल्लाह से बारिश तलब करनी हो या बहुत ज्यादा बारिश होने की वजह से परेशानियों के आने का अंदेशा हो तो बारिश रोकने की दुआ जरूर पढ़ें | 

आखिर में आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सदक़ा ए जरिया हासिल करें

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment