अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, मै उम्मीद करता हूँ कि आप खैरियत से होंगे, आज हम इस पोस्ट के जरिए हदीश से साबित Bazar Jane Ki Dua हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ सीखेंगे |
हम आए दिन बाज़ार किसी न किसी काम से जाते ही रहते हैं, और अगर ऐसे में हमें Bazar mein jane ki dua याद हो और इसे बाजार में दाख़िल होने से पहले पढ़ते हैं तो इससे हम बहुत सारा सवाब कमा सकते हैं |
Jami`at-Tirmidhi 3428 सालिम बिन अब्दुल्लाह बिन उमर (रजि.) ने अपने वालिद से, वो अपने दादा से रिवायत करते हैं के रसूल अल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया:
जो शख्स बाज़ार में दाख़िल हो और ये दुआ पढ़े, तो अल्लाह उस शख्स के लिए दस लाख नेकियाँ लिखेगा, और दस लाख गुनाह मिटा देगा और उस के दस लाख दरजात बुलंद करेगा |
इसीलिए हम जब भी बाज़ार में दाख़िल होते हैं तो हमें ये दुआ पढ़ लेना चाहिए | तो चलिए अब हम बाज़ार जाने की दुआ देखते हैं, और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आख़िर तक जरूर पढ़ें |
Contents
Bazar Jane ki Dua in Arabic
لَا إِلٰهَ إِلَّا اللّٰہُ وَحْدَهٗ لَا شَرِيكَ لَهٗ ، لَهُ الْمُلْكُ وَلَهُ الْحَمْدُ يُحْيِي وَيُمِيتُ وَهُوَ حَيٌّ لَا يَمُوتُ بِيَدِهِ الْخَيْرُ وَهُوَ عَلٰی كُلِّ شَيْءٍ قَدِيرٍ
Bazar Jane ki Dua in Hindi
ला इलाहा इल्लल्लाहु वहदाहु ला शरीका लाहू लाहुल मुल्कु वा लाहुल हम्दु युहयी वा युमितु वा हुवा हय्युन ला यामुतु बियादिहिल खैरू वा हुवा अला कुल्ली शैईन कादिर।
अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं, वो यकता है, उस का कोई शरीक नहीं, उस की बादशाहत है और उसी के लिए हम्द है वही जिलाता और मारता है वो ऐसा जिन्दा है जिसे मौत नहीं, तमाम भलाइयाँ उसी के दस्ते कुदरत में है और वो हर चीज़ पर कदीर है |
Bazar Jane ki Dua in English
La ilaha illallahu wahdahu la sharika lahu lahul mulku wa lahul hamdu yuhyi wa yumitu wa huwa hayyun la yamutu biyadihil khairu wa huwa ala kulli shay’in qadeer.
There is no deity except Allah Azzawajal he is unique, He has no partner, He is the kingship, and for him is praise, he brings to lie. He kills, He is alive(as such death will not come to him. All virtues are in his hand of power, He can do whatever he wants.
Bazar Jane ki Dua in Urdu
اللہ عزوجل کے سوا کوئی معبود نہین، وہ یکتا ہے، اس کا کوئی شریک نہیں، اس کی بادشاہت ہے اور اسی کے لئے حمد ہے وہی جلاتا اور مارتا ہےوہ (ایسا) زندہ ہے جسے موت نہیں، تمام بھلائیاں اسی کے دست قدرت میں ہیں اور وہ ہر چیز پر قادر ہے۔
आख़िरी बात
मै उम्मीद करता हूँ की आप हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (ﷺ) की बताई हुई Bazar Jane ki Dua सिख चुके होंगे और आपको ये दुआ बेहद पसंद भी आई होगी |
इसी तरह अगर आपको घर से निकलने की दुआ या घर में दाखिल होने की दुआ याद नहीं तो इन दुआओं को भी जरूर याद करलें |
और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।