बुखार उतारने की दुआ | Bukhar ki Dua From Hadish

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, आप हम आपके लिए Bukhar ki Dua |  बुखार उतारने की दुआ हिंदी, इंग्लिश, अरबी,उर्दू और तर्जुमा के साथ लेकर आए हैं|

बुखार उतारने की दुआ Jami` at-Tirmidhi 2075 हदीश में बताया गया हैं, हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (ﷺ) ने इस दुआ को बुखार के साथ साथ सभी तरह के दर्द में सहाबा-ए-किराम को पढ़ना सिखाया है|

इसीलिए जब भी हमें वायरल बुखार होता है तो दवा के साथ साथ दुआ भी करना चाहिए, और जब हम अल्लाह पर तवक्कुल करके किसी भी दुआ को पढ़ेंगे तो इंशाअल्लाह अल्लाह जरूर उस दुआ को क़ुबूल करेगा|

चलिए अब हम बुखार उतारने की दुआ | Bukhar ki Dua देखते हैं, आपसे गुज़ारिश है कि इस Bukhar utarne ki dua आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें |

Bukhar ki Dua in Arabic

بِسْمِ اللَّهِ الْكَبِيرِ أَعُوذُ بِاللَّهِ الْعَظِيمِ مِنْ شَرِّ كُلِّ عَرَقٍ نَعَّارٍ وَمِنْ شَرِّ حَرِّ النَّارِ

Bukhar ki Dua in Hindi

बिसमिल्लाहिल कबीरी, अऊज़ु बिल्लाहिल अज़ीमि मिन शर्रि कुल्ली अर्किन ना आरिन व मिन शर्रि हर्रिन नार

Bukhar ki Dua in Roman English

Bismillahi kabeeri aauzu billahill azeemi min sharri kulli arqin na aarin wa min sharri harrin naar.

Bukhar ki Dua in English

I seek relief taking Allah’s great blessed name from all the evils of pulling (pulsating) nerves and from the evils of the hot fire.

Bukhar ki Dua in Urdu

شروع اللہ کے نام سے جو کبریائی والا ہے اور میں اس اللہ کی پناہ میں آتا ہوں جو عظمت والا ہے پھڑکتی رگ اور آگ کی گرمی سے

Bukhar ki Dua Tarjuma

मैं अल्लाह के नाम से शुरू करता हूँ जो बहुत बड़ा है, मैं बहुत ही ज्यादा अज़मत वाले अल्लाह की पनाह माँगता हूँ, हर जोश मारने वाली रग की बुराई से और आग की गर्मी की बुराई से।

आख़िरी बात

मै उम्मीद करता हूँ के आप बुखार उतारने की दुआ | Bukhar ki Dua सिख चुके होंगे | 

जैसा के आप पहले ही देख चुके हैं हमने इस Dua for fever को हिंदी के साथ अरबिक टेक्स्ट और रोमन इंग्लिश टेक्स्ट में भी लिखा हैं, उम्मीद करता हूँ जो यक़ीनन आपको पसंद आया होगा |

और अगर आप रसूल अल्लाह (ﷺ) की बीमारी से शिफा की दुआ जानना चाहते हैं, तो इस दुआ को भी जरूर देखें |

इस वेबसाइट को बुकमार्क करलें ताके जरुरत पड़ने पर आप आसानी से इस्लामिक दुआ तालाश कर सकें|

अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं या आपको इस आर्टिकल में  कुछ भी गलती नज़र आए तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) मे कमेंट कर सकते हैं|

आखिर में आपसे मेरी गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो में जरूर शेयर करें|

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment