अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आप Cheenk Aane ki Dua जानना चाहते हैं और इस दुआ के जरिए भी आप सवाब कमाना चाहते हैं, तो बिलकुल बेफिक्र हो जाए क्यूँ की आज हम छींक आने की दुआ हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ सीखेंगे |
इसके साथ साथ हम ये भी जानेंगे की छींक सुनने के बाद Cheenk Ka Jawab ki Dua क्या है और गैर मुस्लिम छींक कर छींक की दुआ कहें तो उसके जवाब में क्या कहें?
हम में सभी को छींक आता रहता है और अगर हम छींकने के बाद इस दुआ को पढ़ते हैं तो अल्लाह हम पर रहमत और बरकत नाज़िल करता है |
ये दुआ बहुत ही छोटी और आसान दुआ है जिसे हर कोई आसानी से बहुत ही कम वक़्त में याद कर सकते हैं |
Contents
Cheenk Aane ki Dua
जब हमारे नाक के अंदर कुछ गन्दगी आ जाती है तो छींक आता है और ये अल्लाह की रहमत होती है और ये सेहतमंद होने की निसानी भी होती है | ये बीमारी को फैलने से रोकने में मदद कर सकते हैं |
Sahih al-Bukhari 6224 में हजरत अबू हुरैरा رضی اللہ عنہ रिवायत करते हैं के नबी करीम (ﷺ) ने फ़रमाया जब तुम में से कोई छींके तो “अलहम्दुलिल्लाह” कहे और उस का भाई या उस का साथी “यरहामुकल्लाह” कहे| जब साथी यरहामुकल्लाह कहे तो उस के जवाब में छींकने वाला “यहदिकुमुल्लाह वा यूस्लिहु बालकूम” कहे |
छींक आने पर क्या पढ़े
चलिए अब हम छींक आने पर पढ़े जाने वाली दुआ को देखते हैं जो बेहद ही आसान है और ये दुआ निचे हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ लिखी है |
Cheenk Aane ki Dua in Arabic
اَلْحَمْدُ لِلّٰہِ
Cheenk Aane ki Dua in Hindi
अलहम्दुलिल्लाह
तर्जुमा:- तमाम तारीफे उस अल्लाह के लिए है।
Cheenk Aane ki Dua in English
Alahmdulillah
Translation:- All praise onto Allah Almighty.
Cheenk Aane ki Dua in Urdu
تمام تعریفیں اللہ عزوجل کےلئے ہیں۔
Cheenk Ka Jawab ki Dua
जब भी कोई शख्स हमारे सामने छींकता है तो सबसे पहले वो शख्स अलहम्दुलिल्लाह कहेगा फिर उसके जवाब में हमें छींक के जवाब की दुआ पढ़ना चाहिए, जो दुआ निचे लिखी है|
يَرْحَمُكَ اللّٰہُ
हिंदी में:- यरहामुकल्लाह
तर्जुमा:- अल्लाह ता’अला तुम पर रहम करे।
اردو میں :- اللہ عزوجل تجھ پر رحم کرے۔
In English:- Yarhamuk-allah
Translation:- May Allah Almighty Have Mercy on you.
छींक के बाद यरहामुकल्लाह का जवाब कैसे दे
दोस्तों आपको यहाँ थोड़ा ध्यान से पढ़ने की जरूरत है, सबसे पहले तो जो शख्स छींकता है तो वही शख्स अलहम्दुलिल्लाह कहता है और जो शख्स उस छींकने वाले के साथ मौजूद होता है और छींक सुनता है तो वो शख्स यरहामुकल्लाह कहता है|
उम्मीद करता हूँ की यहाँ तक आप समझ चूके होंगे उसके बाद यरहामुकल्लाह के जवाब में छींक करने वाला शख्स निचे लिखे दुआ को पढ़ता है |
يَهْدِيكُمُ اللَّهُ وَيُصْلِحُ بَالَكُمْ
हिंदी में:- यहदिकुमुल्लाह वा यूस्लिहु बालकूम
तर्जुमा:- अल्लाह तुम्हे सीधे रास्ते पर रखे और तुम्हारे हालत दुरस्त करे।
اردو میں :- اللہ آپ کو سیدھے راستے پر رکھے اور آپ کی حالت بہتر کرے۔
In English:- Yahdeeku mullaahu wa yuslihu Balakum
Translation:- May Allah give you guidance and improve your condition
अब्दुल्लाह इब्न अबू बकर ने अपने वालिद से रिवायत की है कि रसूल अल्लाह सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने फ़रमाया “अगर कोई शख्स छींके तो जवाब दो और दोबारा छींके तो जवाब दो फिर तीसरी बार छींके तो जवाब दो लेकिन चौथी बार छींके तो कह दो के तुम्हें जुकाम है“।
गैर मुस्लिम छींक कर अलहम्दुलिल्लाह कहे तो उसके जवाब में क्या कहे?
दोस्तों जब कोई गैर मुस्लिम छींकने के बाद अलहम्दुलिल्लाह कहता है तो हमें उसके जवाब में निचे लिखे दुआ को पढ़ना चाहिए |
يَهْدِيكُمُ اللَّهُ وَيُصْلِحُ بَالَكُمْ
हिंदी में:- यहदिकुमुल्लाह वा यूस्लिहु बालकूम
तर्जुमा:- अल्लाह तुम्हे सीधे रास्ते पर रखे और तुम्हारे हालत दुरस्त करे।
اردو میں :- اللہ آپ کو سیدھے راستے پر رکھے اور آپ کی حالت بہتر کرے۔
In English:- Yahdeeku mullaahu wa yuslihu Balakum
Translation:- May Allah give you guidance and improve your condition
आख़िरी बात
मुझे उम्मीद है कि आप Cheenk Aane ki Dua मुकम्मल तौर पर सिख चुके होंगे|
और इसके साथ ही साथ छींक का जवाब कैसे दे और छींक के बाद यरहामुकल्लाह का जवाब कैसे दे और अगर कोई गैर मुस्लिम छींक कर अलहम्दुलिल्लाह कहे तो उसके जवाब में क्या कहे ये सब भी सिख चुके होंगे |
इसी तरह बहुत सारे इस्लामिक दुआ को सिखने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें|
और इस आर्टिकल को जितना हो सके शेयर जरूर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।