अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आप या आपके जानने वाले में कोई डिप्रेस्ड महसूस कर रहे हैं, और आप डिप्रेशन की दुआ (Depression ki Dua) के तलाश में हैं, तो आप बिलकुल बेफिक्र हो जाए|
क्यूँ की आज हम डिप्रेशन की दुआ हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे|
हममे से हर किसी को अपने ज़िन्दगी में परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से हमें घबराहट, बेचैनी या डिप्रेशन का सामना करना पढ़ता है|
और अगर ऐसे में हमें ये दुआ याद हो तो इंशाअल्लाह हम आसानी से डिप्रेशन से निजात हासिल कर सकते हैं |
तो चलिए अब हम बिना किसी देरी के डिप्रेशन की दुआ देखते हैं और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़े |
Contents
Depression ki Dua in Arabic
اللَّهُمَّ إِنِّي أَعْوذُ بِكَ مِنَ الهَـمِّ وَ الْحُـزْنِ
Reference: Al-Bukhari 7/158
Depression ki Dua in Hindi
अल्लाहुम्मा इन्नी आ-ऊज़ुबिका मिनल हममी वल हुजन
Depression ki Dua in Roman English
Allahumma Inni A’oozubika Minal Hammi Wal Huzan
Depression ki Dua in English
O Allah! I seek your protection from sadness and grief.
Depression ki Dua in Urdu
اے اللہ میں تجھ سے پناہ مانگتا ہوں غم اور پریشانیوں سے جو انسان کو تحلیل کردے۔
डिप्रेशन की दुआ का तर्जुमा
ऐ अल्लाह मैं आपकी पनाह चाहता हूँ ग़म से और इंसान को घोल देने वाली फिक्र से
आख़िरी बात
मै उम्मीद करता हूँ की आपको Depression ki Dua | डिप्रेशन की दुआ पसंद आई होगी, और आपको ये दुआ याद भी हो चूकि होगी |
इसी तरह अगर आप सुस्ती महसूस करते हैं तो सुस्ती दूर करने की दुआ भी जरूर याद करलें |
इस वेबसाइट को बुकमार्क करलें ताके जरुरत पड़ने पर आप आसानी से इस्लामिक दुआ तालाश कर सकें |
अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं या आपको इस आर्टिकल में कुछ भी गलती नज़र आए तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) मे कमेंट कर सकते हैं |
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो में जरूर शेयर करें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।
Bhai Ye Dua Aapne Kaha Se Nakal Kiya Hai
Hawal Bhi De Dijiye
Qki Arbic Me Kuch Hai Hindi Me Kuch Or Hinglish me Kuch likha Hai
Isliye Aap Wajahat Kar De
Jazza Kallah Hu Khayrin
Maine Ek Reference Article me add kar diya hai or dusra reference Sahih al-Bukhari 6369 ye hai to aap dono reference jarur dekh lein.
Thank You.