अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, क्या आप दुश्मनों से परेशान हैं और Dushman Se Bachne Ki Dua जानना चाहते हैं तो बिलकुल ही सही जगह पर आए हैं |
क्यूकी आज हम रसूल अल्लाह (ﷺ) की दुश्मन से बचने की दुआ हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा साथ देखेंगे|
अबू मूसा अब्दुल्लाह बिन कैश (रजि.) से रिवायत है कि रसूल अल्लाह (ﷺ) को जब किसी क़ौम से खौफ़ होता तो ये दुआ पढ़ा करते थें |
इसीलिए जब भी आपको किसी दुश्मन का खौफ हो तो इस दुआ को जरूर पढ़ लिया करें, इंशाअल्लाह अल्लाह आपको दुश्मनों के शर से महफूज़ रखेगा |
तो चलिए अब हम दुश्मन से बचने की दुआ देखते हैं और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आख़िर तक जरूर पढ़ें |
Contents
Dushman Se Bachne ki Dua in Arabic
اَللّٰہُمَّ اِنَّا نَجْعَلُکَ فِیْ نُحُوْرِ ھِمْ وَنَعُوْذُبِکَ مِنْ شُرُوْرِ ھِمْ ۔
Reference: Sunan Abi Dawud 1537
Dushman Se Bachne ki Dua in Hindi
अल्लाहुम्म-इन्ना नज्अलु-क फी नुहूरिहिम, व नऊजुबि-क मिन शुरुरिहिम
दुश्मन से बचने की दुआ का तर्जुमा:- ऐ अल्लाह ! हम तुझे उन (दुश्मनों) के बमुकाबिल करते हैं और उनके बुराईयों से तेरी पनाह तलब करते हैं ।
Dushman Se Bachne ki Dua in English
Allahumma-inna naj a’lu-ka fi nuhurihim, wa naujubi-ka min shururihim.
Translation:- O Allah, we make Thee our shield against them (enemies), and take refuge in Thee from their evils.
Dushman Se Bachne ki Dua in Urdu
اے اللہ ! ہم تجھے ان(دشمنوں) کے بالمقابل کرتے ہیں اور ان کی برائیوں سے تیری پناہ طلب کرتے ہیں ۔
आख़िरी बात
मुझे उम्मीद है की आप इस आसान सी रसूल अल्लाह (ﷺ) की Dushman Se Bachne ki Dua सिख चुके होंगे, और आपको ये दुआ पसंद भी आई होगी |
इसी तरह अगर आपको बच्चों की हिफाज़त की दुआ या शैतानी वसवसों से बचने की दुआ याद नहीं तो इन दुआओं जरूर याद करलें |
आख़िर में आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को अपने दोश्तों और रिश्तेदारों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।