अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, आज हम आपके लिए Ghar me Dakhil Hone ki Dua हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ लेकर आए हैं |
रोज़ाना हम किसी न किसी काम से घर से बहार जाते हैं जब हम बाजार से वापस आते हैं तो शैतान भी हमारे साथ आता है |
और जब हम घर में दाखिल होने की दुआ को पढ़ कर दाखिल होते हैं तो शैतान हमारे घर में दाखिल नहीं हो पता और हमारे घर में अल्लाह का रहमत नाज़िल होता रहता है |
आपसे गुज़ारिश है कि इस Ghar me dakhil ki dua आर्टिकल को शुरू से आखिर तक जरूर पढ़े इंशाअल्लाह आप आसानी से सिख जायेंगे के घर में दाखिल होने की दुआ क्या है और इसका तरीका क्या है |
Contents
Ghar me Dakhil Hone ki Dua
सहीह मुस्लिम में रिवायत है के जब कोई इंसान घर में दाखिल होते वक़्त और खाना खाते वक़्त अल्लाह का ज़िक्र करता है तो शैतान अपने साथियों से कहता है कि अब तुम इस घर में नहीं रह सकते और तुम्हारे लिए इस घर में खाने का हिस्सा भी नही है।
हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (ﷺ) ने फ़रमाया के जब भी कोई शख्स घर में दाखिल हो तो दाहिने पैर से दाखिल हो उसके बाद Ghar mein Dakhil Hone ki Dua पढ़ें और घर वालो को सलाम करे और अगर घर में कोई न हो तो खुद को ही सलाम कर लें|
चलिए अब हम घर में दाखिल होने की दुआ हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखते हैं |
Ghar me Dakhil Hone ki Dua in Arabic
اَللّٰھُمَّ اِنِّیْ اَسْئَلُکَ خَیْرَالْمَوْلِجِ وَخَیْرَالْمَخْرَجِ بِسْمِ اللّٰہِ وَلَجْنَا وَبِسْمِ اللّٰہِ خَرَجْنَا وَعَلَی اللّٰہِ رَبِّنَا تَوَکَّلْنَا
Ghar me Dakhil Hone ki Dua in Hindi
अल्लाहुम्मा इन्नी अस अलुका खैरल मौलजी वा खैराल मखरजी बिस्मिल्लाही वलजना व बिस्मिल्लाहि खराजना व अलल्लाही रब्बिना तवक्कलना।
Ghar me Dakhil Hone ki Dua in Roman English
Allahumma innee as’aluka khairal maulaji wa khairal makhraji bismillahi walajnaa wa bismillahi kharajnaa wa alallahi rabbina tawakalna.
Ghar me Dakhil Hone ki Dua in English
O Allah, I seek a good entry and a good exit. We take Allah’s name to enter and to exit and rely on Him who is our Lord.
Ghar me Dakhil Hone ki Dua in Urdu
اے اللہ !میں سؤال کرتا ہوں آپ سے اچھے داخلہ کا اور اچھی طرح نکلنے کا ،اللہ کے نام سے میں داخل ہوا ،اللہ کے نام سے میں نکلااور اپنے رب اللہ پر میں نے بھروسہ کیا
Ghar me Dakhil Hone ki Dua with Tarjuma
अल्लाह के नाम पर हम दाख़िल होते हैं और अल्लाह ही के नाम पर हम निकलते हैं, और अपने रब पर हम भरोसा रखते हैं।
आख़िरी बात
मै उम्मीद करता हूँ की आप Ghar me Dakhil Hone ki Dua और इसका तरीका क्या है अच्छी तरह सिख चुके होंगे |
जिस तरह हम घर में दाखिल होते वक़्त दुआ पढ़ते हैं उसी तरह घर से बाहर निकलते वक़्त भी दुआ पढ़ते हैं और अगर आपको घर से बहार निकलने की दुआ याद नहीं तो इसे भी जरूर याद करलें |
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और रिस्तेदारों में जरूर शेयर करें|
और अगर आपके इस आर्टिकल में कोई कमी नज़र आयी हो या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो निचे कमेंट कर सकते हैं |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।