अससालामु अलैकुम दोस्तों, आज हम आपके लिए Gussa Khatam Karne Ki Dua हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ लेकर हाजिर हुए हैं |
हम में से हर किसी को कभी न कभी गुस्सा आता ही है जिसे हमें क़ाबू करना चाहिए क्यूँ की ये शैतान की तरफ से होता है|
Sahih Muslim 2609a में अबू हुरैरा(ra) बयान करते हैं के रसूल अल्लाह(ﷺ) ने फरमाया : मजबूत शख्स वो नहीं जो अच्छी तरह से कुश्ती लड़ता है बल्कि मजबूत शख्स वो है जो गुस्से की हालत में अपने आप पर क़ाबू रखे |
और अगर ऐसे में हमें गुस्सा खत्म करने की दुआ याद हो तो इंशाअल्लाह हम आसानी से अपने गुस्से को काबू कर लेंगे |
तो चलिए अब हम इस Gussa kam karne ki dua को देखते हैं और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताके आप ये भी जान जाए की इसे पढ़ने का तरीका क्या है |
Contents
Gussa Khatam Karne Ki Dua
दोस्तों अक्सर गुस्से में लोग अपना ही नुक्सान कर लेते हैं और अपने बहुत सारे रिश्तों को ख़राब कर लेते है और जब सब कुछ उनके हाथ से निकल जाता है तो उन्हें एहसास होता है|
इसीलिए हमें हमेशा गुस्सा आने पर इसे काबू करना चाहिए और Gussa Khatam Karne Ki Dua पढ़ना चाहिए |
जब भी आपको गुस्सा आए तो इस दुआ को 3,5 या 7 मरतबा पढ़ लिया करें और अगर फिर भी गुस्सा ख़त्म नहीं होता तो इससे भी ज्यादा मरतबा पढ़ सकते हैं |
और अगर आप अपने बीवी या शोहर या बच्चे का गुस्सा ख़त्म करना चाहते हों तो एक ग्लास पानी लेलें और उसमे इस दुआ को पढ़ कर दम करके उन्हें पीला दे तो इंशाअल्लाह उनका गुस्सा शांत हो जाएगा |
Gussa Khatam Karne Ki Dua in Arabic
أَعُوذُ بِاللّٰہِ مِنَ الشَّيْطٰنِ الرَّجِيمِ
Reference:- Al-Adab Al-Mufrad 1319
Gussa Khatam Karne Ki Dua in Hindi
अऊजु बिल्लाही मिनाश शैतानिर रज़ीम
तर्जुमा:- मै शैतान मरदूद से अल्लाह की पनाह चाहता हूँ |
Gussa Khatam Karne Ki Dua in English
A’ooju billahi minash-shaitanir-rajeem.
Translation:- I seek the refuge of Allah Almighty from the rejected Shaytan.
Gussa Khatam Karne Ki Dua in Urdu
میں شیطان مردود سے اللہ عزوجل کی پناہ چاہتا ہوں۔
आख़िरी बात
मुझे उम्मीद है कि आप Gussa Khatam Karne Ki Dua सिख चुके होंगे और इस दुआ को कैसे पढ़ना है ये भी जान चुके होंगे |
और अगर इस दुआ को पढ़ने के बाद भी आपका गुस्सा खत्म नहीं होता तो आप वजू बना लें उसके बाद दो रकत नफ़्ल नमाज़ अदा करलें और दरूद ए इब्राहीम पढ़ें और इसके साथ साथ इस दुआ की तशबीह करते रहे तो इंशाअल्लाह आपका गुस्सा खत्म हो जाएगा |
इसी तरह और भी इस्लामिक दुआओं को सिखने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सदक़ा ए जरिया हासिल करें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।