Hazrat Musa Ki Dua for Marriage

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, आज हम Hazrat Musa Ki Dua for Marriage हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे | 

ये दुआ मूसा علیہ السلام ने उस वक़्त पढ़ी थी जब उनके पास न घर था, न शादी हुई थी, न पैसे और न माली इस्तेहकाम थी, और जब  मूसा علیہ السلام ये दुआ पढ़ कर अल्लाह की तरफ मुतवज्जह हुए तो अल्लाह ने उन की शादी को मुमकिन बनाया और फौरन उन्हें एक घर अता फरमाया |

हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (ﷺ) ने फ़रमाया की जो शख्स तीन मर्तबा ये दुआ पढ़ेगा तो अल्लाह उस की शादी में बरकत आता फरमाएगा | 

इस दुआ को दुनिया भर में बहुत सारे लोगों ने पॉजिटिव नताएज के साथ इस्तेमाल किया है, और अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी शादी भी जल्द अज़ जल्द हो तो इस दुआ के जरिए अल्लाह से दुआ करें| 

तो चलिए अब हम इस दुआ को देखते हैं और आपसे गुज़ारिश है कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें और पूरी जानकारी हासिल जरूर करें | 

Hazrat Musa Ki Dua for Marriage in Arabic

رَبِّ إِنِّي لِمَا أَنْزَلْتَ إِلَيَّ مِنْ خَيْرٍ فَقِيرٌ

Hazrat Musa Ki Dua for Marriage in Hindi

रब्बी इन्नी लीमा अंजलता इलैय्या मिन खैरीन फकीरुन

तर्जुमा:- ऐ परवरदिगार (उस वक़्त) जो नेअमत तू मेरे पास भेज दे मै उसका शख्त हाजत मन्द हूँ 

Hazrat Musa Ki Dua for Marriage in English

Rabbi innee lima anzalta ilayya min khayrin faqeerun

Translation:- My Lord, indeed I am, for whatever good You would send down to me, in need.

Hazrat Musa Ki Dua for Marriage in Urdu

اے پروردگار! تو جو کچھ بھلائی میری طرف اتارے میں اس کا محتاج ہوں

आखिरी बात 

मै उम्मीद करता हूँ की आप Hazrat Musa Ki Dua for Marriage सिख चूके होंगे और आपको ये दुआ बेहद पसंद भी आई होगी |

आपको ये भी बताता चलूँ की ये दुआ क़ुरान शरीफ के SURAH AL-QASAS AYAT 24 में मौजूद है | 

और भी इसी तरह Dua for marriage या इस्लामिक दुआ को सिखने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क करलें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें | 

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment