Hazrat Musa Ki Dua for Speech: क्या आपको या आपके किसी करीबी को तक़रीर(Speech) में लड़खड़ाने या बोलते वक़्त ताख़ीर की परेशानी होती है तो बिलकुल बेफिक्र हो जाए क्यूँ की आज हम इस दुआ को हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे |
इस दुआ का तज़किरा क़ुरान मजीद की Surah Ta-Ha Ayat 25-28 में है, और मूसा علیہ السلام ने इस दुआ को तब पढ़ा था जब अल्लाह ने उन्हें फिरौन को इस्लाम की तरफ बुलाने के लिए पैगंबर के तौर पर मुक़र्रर किया था।
हज़रत मूसा علیہ السلامको अपनी तक़रीर (speech) में दुस्वारी का सामना करना पड़ता था और उन्हें फिरौन को अच्छे तरीके से अल्लाह की दावत देने के लिए तक़रीर की वजाहत की जरूरत थी |
तो उन्होंने निचे लिखी के साथ अल्लाह से दुआ की जिससे उन्हें तक़रीर (Speech) में परेशानी का सामना करना नहीं पड़ा |
तो चलिए अब हम इस दुआ को अच्छे से जानते हैं और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें|
Contents
Hazrat Musa Ki Dua for Speech in Arabic
رَبِّ اشْرَحْ لِي صَدْرِي وَيَسِّرْ لِي أَمْرِي وَاحْلُلْ عُقْدَةً مِنْ لِسَانِي يَفْقَهُوا قَوْلِي
Hazrat Musa Ki Dua for Speech in Hindi
रब्बिश रह ली सदरी वा यासिर ली अमरी वहलुल ‘उकदतन मिल्ली सानी याफकाहू कव्ली
तर्जुमा:- ऐ परवरदिगार तू मेरे लिए मेरे सीने को कुशादा फरमा, और दिलेर बना और मेरा काम मेरे लिए आसान कर दे और मेरी ज़बान से लुक़नत की गिरह खोल दे ताकि लोग मेरी बात अच्छी तरह समझें
Hazrat Musa Ki Dua for Speech in English
Rabbish rah lee sadree Wa yassir leee amree Wahlul ‘uqdatan milli saanee Yafqahoo qawlee
Translation:- My Lord, expand for me my breast [with assurance] And ease for me my task And untie the knot from my tongue That they may understand my speech.
Hazrat Musa Ki Dua for Speech in Urdu
اے پروردگار تو میرے سینے کو کشادہ فرما اور دلیر بنا اور میرا کام میرے لئے آسان کر دے ور میری زبان سے لقنت کی گرہ کھول دے تاکی لوگ میری بات اچھی طرح سمجھے
आख़िरी बात
तो आज हमने इस आर्टिकल के जरिए सीखा के Hazrat Musa Ki Dua for Speech कौनसी है और मुझे उम्मीद है कि आपको ये दुआ पसंद आई होगी |
इसी तरह हमने Hazrat Musa ki Dua for Marriage के बारे में भी बात की है तो आप इस दुआ को भी सिख लें |
और अपने दोस्तों और जानने वाले में जिसे भी इस दुआ की जरूरत है उन तक जरूर शेयर करें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।