अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आप Kisi Ke Ghar Roza Iftar Karne Ke Baad Ki Dua जानना चाहते हैं तो बिलकुल सही जगह पर आए हैं क्यूकि आज हम Iftar Ki Dawat Ki Dua हिंदी,इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा देखेंगे |
Sunan Abi Dawud 3854 में अनस बिन मालिक (ra) से रिवायत है कि: रसूल अल्लाह (ﷺ) साद बिन उबैदा (ra) के यहाँ तशरीफ़ लाए, तो उन्होंने आप (ﷺ) के ख़िदमत में रोटी और ज़ैतून का तेल हाज़िर किया, फ़िर आप (ﷺ) ने खाया फिर ये दुआ की |
इसीलिए जब हम किसी के यहाँ इफ़्तार की दावत में जाते हैं तो हमें उनके लिए दुआ जरूर करना चाहिए |
इसी दुआ बात आज हम इस आर्टिकल में करेंगे, ये दुआ बहुत ही आसान है और आप आसानी से याद भी कर सकते हैं |
तो चलिए अब हम इफ़्तार की दावत की दुआ को देखते हैं, तो आप इस आर्टिकल को आख़िर तक जरूर पढ़ें इंशाअल्लाह आप आसानी से इस दुआ लेंगे |
Contents
Iftar Ki Dawat Ki Dua in Arabic
اَفْطَرَعِنْدَ کُمُ الصَّآئِمُوْنَ وَاَکَلَ طَعَامَکُمُ الْابَرَارُ وَصَلَّتْ عَلَیْکُمُ الْمَلَآئِکَةُ ۔
Iftar Ki Dawat Ki Dua in Hindi
अफ़्तरा इन्द कुमुस साएमुना व अकला त’आमकुमुल अबरारु व सल्लत अलैकुमुल मलाएकतु |
तर्जुमा:- इफ़्तार किया करें तुम्हारे यहाँ रोज़ेदार लोग और खाया करें तुम्हारा खाना नेक लोग और रहमत की दुआ किया करें तुम्हारे लिए फ़रिश्ते |
Iftar Ki Dawat Ki Dua in English
Aftara inda kumus saa’imuna wa akala ta’amkumul abararu wa sallat alaikumul malaikatu.
Translation:- May the fasting (men) break their fast with you, and the pious eat your food, and the angels pray for blessing on you.
Iftar Ki Dawat Ki Dua in Urdu
افطارکیا کریں تمہارے یہاں روزہ دار لوگ اور کھایا کریں تمہارا کھانا نیک لوگ اور رحمت کی دعا کیا کریں تمہارے لئے فرشتے ۔
आख़िरी बात
मुझे उम्मीद है कि आप Iftar Ki Dawat Ki Dua सिख चूके होंगे और आपको ये आर्टिकल पसंद भी आई होगी, अगर आई है तो कमेंट करके जरूर बताए |
और अगर आपको इफ़्तार की दुआ या शहरी की दुआ याद नहीं तो इसे भी जरूर याद करलें |
आख़िर में आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।