अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, क्या आप भी जॉब के तलाश में हैं और आप Job milne ki dua के तलाश में हैं तो बिलकुल बेफिक्र हो जाए क्यूकी आज हम क़ुरान में मौजूद Job Ke Liye Dua in Quran हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे |
दोस्तों, किसी शख्स के पास नौकरी का न होना एक डरावना खवाब की तरह है क्यूकी नौकरी हमारे जरूरियात को पूरा करने में मदद करता है |
और जब हमारे पास नौकरी नहीं होती तो हमें दिमागी टेंशन का सामना करना पड़ता है, और हम सब ये अच्छी तरह जानते हैं कि मार्केट में जॉब की बहुत कमी है |
इसीलिए अगर ऐसे में हम जॉब हासिल करने के लिए स्किल हासिल करने साथ साथ हमें जॉब हासिल करने की दुआ याद हो तो इंशाअल्लाह हम आसानी से जॉब हासिल कर लेंगे |
तो चलिए अब हम Naukri milne ki dua देखते हैं और साथ ही साथ इस दुआ को पढ़ने का तरीका और नौकरी हासिल करने का वज़ीफा भी देखेंगे तो गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आख़िर तक जरूर पढ़ें |
Contents
Job Ke Liye Dua in Quran
दोस्तों, जैसा के पहले भी बता चूका हूँ के ये दुआ क़ुरान में मौजूद है, इस दुआ को मूसा अलैहिस सलाम ने अल्लाह उस से उस वक़्त किया था जब उनसे एक शख्स का कत्ल हो गया था और वो मिस्र छोड़कर भाग रहें थें |
और उस वक़्त मूसा अलैहिस सलाम थके हुए थें, भूके थें, और मुफलिसी की हालत में थें तो उन्होंने आसमान की तरफ हाथ उठा कर अल्लाह से ये दुआ की, तो अल्लाह ने दुआ फ़ौरन क़ुबूल करली और उन पर नेमत नाज़िल की |
हमें इस दुआ को कसरत से पढ़ना चाहिए, आप इस दुआ को जितना ज्यादा हो सकता है पढ़ने की कोशिस करें इंशाअल्लाह आप आसानी से नौकरी हासिल कर लेंगे |
Job Ke Liye Dua in Arabic
رَبِّ اِنِّىۡ لِمَاۤ اَنۡزَلۡتَ اِلَىَّ مِنۡ خَيۡرٍ فَقِيۡرٌ
Reference: Surah Qasas Ayat 24
Job Ke Liye Dua in Quran in Hindi
रब्बी इन्नी लीमा अन्ज़ाल्त इलैय्य मिन ख़ैरिन फ़कीर
तर्जुमा:- ऐ मेरे परवरदिगार मैं उस का मोहताज़ हूँ के तू मुझ पर अपनी नेमत नाज़िल फरमा |
Job Ke Liye Dua in English
Rabbi inni limaa anzalta ilayya min khairin faqeer
Translation:- My Lord! I am truly in ˹desperate˺ need of whatever provision You may have in store for me.
Job Ke Liye Dua in Urdu
اے میرے پروردگار میں اس کا محتاج ہوں کہ تو مجھ پر اپنی نعمت نازل فرمائے
आख़िरी बात
मै उम्मीद करता हूँ की आप इस आसान सी Job Ke Liye Dua in Quran सिख चुके होंगे और इस दुआ को पढ़ने का तरीका भी जान चुके होंगे |
नौकरी हासिल करने के लिए आप इस वाफिज़ा को भी कर सकते हैं जिसमे आप “ या वहाबु ” का विर्द कसरत से किया करें |
दोस्तों, याद रखे की जॉब हासिल करने के लिए इस दुआ के साथ साथ इसके लिए तैयारी भी जरूर करें |
इसी तरह मूसा अलैहिस सलाम की स्पीच की दुआ या और भी इस्लामिक दुआ जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें और इस आर्टिकल को जरूरतमंद तक शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।