क्या आप Khana Khane Se Pehle Ki Dua जानना चाहते हैं, फिर तो आपको बिलकुल भी फ़िक्र करने की जरूरत नहीं क्यूकी आप बिलकुल सही जगह आये हैं|
क्यू की आज हम इस आर्टिकल में खाना खाने से पहले की दुआ ही सिखने जा रहे हैं |
खाना खाने की दुआ पढ़ कर खाना खाने से अल्लाह उस खाने में बरकत अता करता है और दुआ करने की वजह से शैतान उस खाने से दूर रहता है |
जैसे हम पानी पीने से पहले दुआ पढ़ते है जो के हम पहले के पानी पीने की दुआ के आर्टिकल में बात कर चुके हैं| उसी तरह खाना खाने से पहले और बाद में भी दुआ पढ़ते है |
कई बार हम खाने से पहले Khana khane ki dua पढ़ना भूल जाते है |
और अगर खाते वक़्त याद आती है के मेने तो खाना खाने से पहले की दुआ पढ़ी ही नहीं तो उस सुरत में हमें कौन सी दुआ पढ़नी चाहिए |
जिसकी बात हम खाना खाते वक्त की दुआ आर्टिकल में पहले ही कर चुके हैं तो आप उन दोनों दुआ को भी जरूर पढ़ें |
तो चलिए अब हम खाना खाने से पहले की दुआ हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू में और इसके तर्जुमे के साथ देखते हैं |
Contents
- 1 Khana Khane Se Pehle Ki Dua Arabic
- 2 Khana Khane Se Pehle Ki Dua in Hindi | खाना खाने की दुआ हिंदी में
- 3 Khana Khane Se Pahle Ki Dua in Roman English
- 4 Khana Khane Se Pahle Ki Dua in Urdu | खाना खाने की दुआ उर्दू में
- 5 Khana Khane Se Pehle Ki Dua in English
- 6 Khana Khane Se Pehle Ki Dua With Tarjuma
- 7 आख़िरी बात
- 8 FAQs:
Khana Khane Se Pehle Ki Dua Arabic
بِسْمِ اللّٰهِ وَعَلٰی بَرَکَةِ اللهِ
Khana Khane Se Pehle Ki Dua in Hindi | खाना खाने की दुआ हिंदी में
बिस्मिल्लाहि व अला बर क तिल्लाहि
Khana Khane Se Pahle Ki Dua in Roman English
Bismillahi wa’alaa barakatillahi
Khana Khane Se Pahle Ki Dua in Urdu | खाना खाने की दुआ उर्दू में
میں نے اللہ کے نام سے اور اللہ کی برکت پر کھانا شروع کیا
Khana Khane Se Pehle Ki Dua in English
In the name of Allah and with the blessings of Allah I begin (eating, drinking).
Khana Khane Se Pehle Ki Dua With Tarjuma
मैंने अल्लाह के नाम से और अल्लाह की बरकत पर खाना शुरू किया।
जैसा मैंने पहले बताया के खाना खाते वक़्त दुआ पढ़ना भूल गए तो कौन सी दुआ पढ़ते है|
और खाना खाने के बाद की दुआ क्या है इन सबके बारे में हम पहले ही बात कर चुके है|
अगर आप नहीं जानते के वो दुआए कौन सी है तो उसे भी जल्द से जल्द याद करलें |
आख़िरी बात
मै उम्मीद करता हूँ के आप (Khana Khane Se Pehle Ki Dua | खाना खाने से पहले की दुआ ) को याद कर चुके होंगे |
या अभी तक खाना खाने की दुआ हिंदी में याद नहीं किए तो जल्द से जल्द याद करने की कोशिश करें |
और इस आर्टिकल को सेव करले ताके जरुरत पड़ने पर आप आसानी से इस आर्टिकल को तालाश कर सकें |
अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं या आपको इस आर्टिकल में कोई गलती नज़र आए तो कमेंट बॉक्स (Comment Box) मे कमेंट कर सकते हैं |
आखिर में आपसे मेरी गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो में जरूर शेयर करें, और सदक़ा ए जारिया हासिल करें |
FAQs:
खाना खाने से पहले कौन सा दुआ पढ़ना चाहिए?
खाना खाने से पहले हमें बिस्मिल्लाहि व अला बर क तिल्लाहि या बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम पढ़ना चाहिए |
खाना खाने से पहले क्या करे?
खाना खाने से पहले हाथ धोकर खाने बैठे और खाना खाने से पहले की दुआ पढ़ें|
इस्लाम खाने से पहले क्या कहते हैं?
इस्लाम में खाने से पहले बिस्मिल्लाहि व अला बर क तिल्लाहि या बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम कहते हैं|
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।
2 thoughts on “Khana Khane Se Pehle Ki Dua | खाना खाने से पहले की दुआ”