Kharish Ki Dua in Hindi, English, Arabic, Urdu & Tarjuma

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आप खारिश से परेशान है और आप Kharish Ki Dua जानना चाहते हैं, तो बिलकुल बेफिक्र हो जाये क्यों की आज हम इस दुआ को हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखने वाले हैं|

खारिश की बीमारी एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता है |

और अगर ऐसे में हमें इस की दुआ याद हो तो इंशाअल्लाह अल्लाह इस बीमारी से जरूर शिफा देगा | 

ये दुआ क़ुरान माजिद में Surah Muminun Ayat 14 में मौजूद हैं | 

तो चलिए अब हम इस दुआ को जानते हैं, और आपसे मेरी गुज़ारिश है की इस आर्टिकल को शुरू से आखिर तक जरूर पढ़ें | 

Kharish Ki Dua in Arabic

فَكَسَوۡنَا الۡعِظٰمَ لَحۡمًا ثُمَّ اَنۡشَاۡنٰهُ خَلۡقًا اٰخَرَ‌ؕ فَتَبٰرَكَ اللّٰهُ اَحۡسَنُ الۡخٰلِقِيۡنَؕ

Kharish Ki Dua in Hindi

फ़कासौनल इजाम लहमा सुम्मा अनशानाहु ख़ल्कन आख़र, फतबारकल्लाहु अहसानुल ख़ालीक़ीन।

Kharish Ki Dua in Roman English

Fakasaunal ejama lahma summa anshanahu khalqan aakhar, fatabarakallahu ahsanul khaleqeen.

Kharish Ki Dua in English

Then clothed the bones with flesh, and then produced it as another creation. So blessed be Allah, the Best of creators!

Kharish Ki Dua in Urdu

پھر ان ہڈیوں پر گوشت پہنایا، پھر ہم اسے اٹھاتے ہیں ایک دوسرے ہی اٹھان پر تو بڑی برکت والا ہے اللہ  جوسب سے بہتر بنانے والا ہے

Kharish Ki Dua Ka Tarjuma

फिर उन हड्डियों पर गोश्त पहनाया, फिर हम उसे उठाते हैं एक दूसरे ही उठान पर तो बड़ी बरकत वाला है वो अल्लाह जो सब से बेहतर बनाने वाला है | 

आख़िरी बात 

मै उम्मीद करता हूँ की आप Kharish Ki Dua सिख चुके होंगे, और आपको ये दुआ पसंद भी आई होगी |

और अगर आप सर दर्द की दुआ, बेचैनी की दुआ या बदन दर्द की दुआ नहीं जानते तो इन सब दुआओं को भी याद करलें |

और इस वेबसाइट को बुकमार्क कर लें ताके जब भी आपको किसी इस्लामिक दुआ की जरूरत पड़ें तो आप आसानी से ढूंढ लें | 

आखिर में आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें|

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment