Namaz Ke Sajde Ki Dua | सजदे की दुआ हदीश के साथ

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आप Namaz Ke Sajde Ki Dua ते तलाश में हैं तो बिलकुल बेफिक्र हो जाए क्यूँ की आज हम हदीश से साबित सजदे की दुआ हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे |

Sunan Ibn Majah 888 में हुजैफा बिन अल-यमन(ra) से रिवायत है कि उन्होंने देखा की जब रसूल अल्लाह(ﷺ) ने सजदा किया तो तीन बार ये दुआ पढ़ा |

इसीलिए हम भी ये दुआ सजदे में पढ़ सकते हैं, और ये दुआ बहुत ही आसान है और आप इसे आप बहुत ही आसानी से और कम वक़्त में याद कर सकते हैं | 

Namaz Ke Sajde Ki Dua

दोस्तों यक़ीनन आप ये अच्छी तरह जानते होंगे की दिन में 5 वक़्त का नमाज़ हम पर फर्ज़ है, जिसे अल्लाह ने हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद(ﷺ) को मेराज में अता किया है, इसीलिए हमें पाबन्दी से साथ नमाज़ अदा करना चाहिए | 

और जब हम नमाज़ पढ़ते हैं तो उसमे सजदा भी करते है और Sajde Me Padhne ki Dua भी करते हैं | इस दुआ को हमें 3,5,7 या 11 मरतबा बिलकुल इत्मीनान के साथ साफ़ साफ़ लफ्ज़ों में पढ़ना चाहिए

तो चलिए अब हम इस दुआ को देखते हैं | 

Namaz Ke Sajde Ki Dua in Arabic

سُبْحَانَ رَبِّيَ الأَعْلَى

Reference: Jami`at-Tirmidhi 261, Sunan Ibn Majah 888

Namaz Ke Sajde Ki Dua in Hindi

सुब्हान रब्बि यल आला

तर्जुमा:- पाक है मेरा रब! सबसे बुलंद तरीन |

Namaz Ke Sajde Ki Dua in English | Sajde me Kya Padhe in English

Subhana Rabbiyal A’la

Translation:- Glorious is my Lord the Most High

Namaz Ke Sajde Ki Dua in Urdu

پاک ہے میرا رب! سب سے بلند ترین

नमाज़ में सजदे से उठ कर बैठने के बाद दो सजदों के दरमियान भी हम दुआ पढ़ते हैं और अगर आपको ये दुआ याद नहीं तो इससे भी जरूर याद करलें | 

आख़िरी बात 

मुझे उम्मीद है कि आप Namaz Ke Sajde Ki Dua सिख चूके होंगे और आपको ये दुआ पसंद भी आई होगी |

इसी तरह और भी इस्लामिक दुआओं को सिखने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें| 

आख़िर में आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |  

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment