अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आप Nikah Ki Dua के तलाश में हैं तो बिलकुल बेफिक्र हो जाए क्यूँ की आज हम रसूल अल्लाह (ﷺ) की बताई हुई निकाह की दुआ हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे |
निकाह का मतलब दो रूहों का मिलाप होता है, और निकाह के बाद दोनों दूल्हा और दुल्हन की ज़िन्दगी बेहद बदल जाती है |
Sunan Abi Dawud 2130 में अबू हुरैरा(ra) से रिवायत है के नबी करीम (ﷺ) जब किसी शख्स को शादी की मुबारक बाद देते तो ये दुआ फरमाते थें |
इसीलिए हमें भी निकाह की मुबारक बाद देने के लिए रसूल अल्लाह (ﷺ) बताई हुई इस के जरिए मुबारक बाद देना चाहिए |
तो चलिए अब हम इस दुआ को देखते हैं और आपसे गुज़ारिश है कि इस दुआ को तर्जुमा के साथ सीखें |
Contents
Nikah Ki Dua in Arabic
بَارَكَ اللّٰہُ لَكَ وَبَارَكَ عَلَيْكُمَا وَجَمَعَ بَيْنَكُمَا فِي خَيْرٍ
Reference: Jami`at-Tirmidhi 1091
Nikah Ki Dua in Hindi
बारक अल्लाहु लका वा बारक अलै कुमा व जमअ बयनकुमा फ़ी खैरिन।
तर्जुमा:- अल्लाह तुमको बरकत दे और उस बरकत को कायम व दायम रखे, और तुम दोनो को ख़ैर पर जमा कर दे |
Nikah Ki Dua in Roman English
Barak Allahu Laka Wa Barak Alaik Wa Jama aa Baynakuma Fi Khairin
Nikah Ki Dua in English
Allah Azzwajal bless you and shower (send) blessing on you and place, goodness between both of you.
Nikah Ki Dua in Urdu
اللہ تعالیٰ تم کو برکت دے اور اس برکت کو قائم و دائم رکھے ، اور تم دونوں کو خیر پر جمع کر دے
आख़िरी बात
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप Nikah Ki Dua सिख चुके होंगे और ये भी जान चुके हैं कि इस दुआ को दूल्हा या दुल्हन को निकाह की मुबारकबाद देने के लिए पढ़ते हैं |
इसी तरह अगर आपको हमबिस्तरी की दुआ याद नहीं तो इस दुआ को जरूर याद करलें |
आख़िर में आपसे गुज़ारिश है कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।