पहला कलमा | Pehla Kalma in Hindi, English, Arabic & Urdu

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, आज हम इस पोस्ट के जरिए Pehla Kalma Tayyab हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे | 

हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (ﷺ) के फ़रमाया की जो शख्स सच्चे दिल से कलमा पढ़ेगा तो वो ख़ुशनसीब शख्स क़यामत के दिन उनके शफायत का मुस्तहिक होगा | 

इसीलिए हम सबको कलमा तय्यब समझ कर और सच्चे दिल के साथ कसरत से पढ़ना चाहिए | 

हम ये भी अच्छी तरह जानते हैं कि जब भी कोई गैर मुस्लिम भाई या बहन इस्लाम क़ुबूल करना चाहते हैं तो इसी कलमा के जरिए इस्लाम क़ुबूल करते हैं | 

इस कलमे के बहुत सारे फज़ीलत है और इसे पढ़ने से हमें सवाब भी हासिल होता है | 

तो चलिए अब हम पहला कलमा देखते हैं और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ कर इसके तर्जुमा और फज़ीलत भी जान लें | 

Pehla Kalma in Arabic

لَآ اِلٰهَ اِلَّااللهُ مُحَمَّدٌ رَّسُولُ اللہِ

Pehla Kalma in Hindi | पहला कलमा तय्यब हिंदी में

ला इलाहा इलल्लाह मुहम्मदुर् रसूलुल्लाह

Pehla Kalma ka Tarjuma:- अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं और हज़रत मुहम्मद (ﷺ) अल्लाह के रसूल हैं ।

Pehla Kalma in English

La Ilaha Illallaah Muhammadur Rasoolullaah

Translation:- There is no God except Allah and Hazrat Muhammad (ﷺ) is the Messenger of Allah.

Pehla Kalma in Urdu

اللہ کے سوا کوئی معبود نہیں اور حضرت محمد صلی اللہ علیہ وسلم اللہ کے رسول ہیں۔

पहला कलमा की फजीलत | Pehla Kalma Padhne ki Fazilat

  1. पहला कलमा (1st Kalma) पढ़ने वाला शख्स हमेशा अल्लाह के निगरानी में रहता है, और अल्लाह उस शख्स को बहुत सारे खतरों से महफूज़ रखता है | 
  1. पहला कलमा (Awal kalma tayyab) पढ़ने वाला शख्स का ईमान मजबूत होता है, और उस शख्स के पास हमेशा ताज़गी बनी रहती है, और वो खुशमिजाज रहता है | 
  1. पहला कलमा (Pehla Kalma Tayyab) पढ़ने वाला शख्स अकल्मन्द और होशियार होता है, और वो शख्स किसी भी मुश्किल हालात में डगमगाए बगैर उस मुश्किल हालात से बाहर निकल जाता है | 
  1. पहला कलमा पढ़ने वाले शख्स का इंतेक़ाल बहुत ही आसान होगा, और उसे मौत के वक़्त परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा | 
  1. पहला कलमा पढ़ने वाला शख्स मौत के बाद अल्लाह का दीदार कर पाएगा | 
  1. पहला कलमा पढ़ने वाला शख्स बहुत सारे बिमारियों से महफूज़ रहता है | 
  1. पहला कलमा पढ़ने वाले शख्स का बिगड़ा हुआ काम बनने लगता है | 
  1. पहला पहला कलमा ( Pehla Kalma in Hindi ) पढ़ने वाले शख्स के घर में बरकत होता है, और उसे काम करने में या पढ़ाई करने दिल लगने लगता है | 

आख़िरी बात 

मुझे उम्मीद है कि आप Pehla Kalma सिख चुके होंगे और आप इसके फज़ीलत भी जान चुके होंगे | 

नाज़रीन हमें इसे समझ कर और सच्चे दिल के साथ पढ़ना बेहद जरुरी है, जभी हम इसके फज़ीलतों का फायदा हासिल कर सकते हैं, इसीलिए पहला कलमा तय्यब को समझ कर और सच्चे दिल से पढ़ें | 

इसी तरह और भी बाकि के कलमा या इस्लामिक दुआ जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें | 

आखिर  गुज़ारिश है की इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment