Ruku Se Uthne Ki Dua in Hindi, English, Arabic & Urdu

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, आज हम Ruku Se Uthne Ki Dua हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे|

Sahih al-Bukhari 799 में रिफ़ा बिन रफ़ी अज़-ज़ुराक़ी से रिवायत है: हम नबी करीम (ﷺ) की इक़्तदा में नमाज़ पढ़ रहें थें, जब आप (ﷺ) रुकू से सर उठाते तो سَمِعَ اللَّهُ لِمَنْ حَمِدَهُ कहते, एक शख्स ने पीछे से कहा رَبَّنَا وَلَكَ الْحَمْدُ، حَمْدًا كَثِيرًا طَيِّبًا مُبَارَكًا فِيهِ 

आप (ﷺ) ने नमाज़ से फारिग होकर दरयाफ्त फरमाया के किस ने ये कलिमात कहे हैं, उस शख्स ने जवाब दिया के मैंने

उस पर आप (ﷺ) ने फरमाया के मैने तीस से ज्यादा फरिश्तों को देखा के उन कलिमात को लिखने में वो एक दूसरे पर सबक़त ले जाना चाहते थें | 

इस से हम इस दुआ की फज़ीलत समझ सकते हैं, और हमें भी चाहिए के इस दुआ को पढ़ें | 

तो चलिए अब हम इस दुआ को हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखते हैं | 

Ruku Se Uthne Ki Dua

दोस्तों जब हम रुकू से उठते हैं तो निचे लिखे दुआ को पढ़ कर उठते हैं उसके बाद Ruku Ke Baad ki Dua पढ़ते हैं तो चलिए पहले हम इस दुआ को जान लेते हैं | 

سَمِعَ اللَّهُ لِمَنْ حَمِدَهُ

समी’अल्लाहु लिमन हमीदह 

तर्जुमा:- अल्लाह ने सुन लिया (उस शख्स की बात को) जिसने उसकी तारीफ की 

ऊपर लिखे दुआ को पढ़ कर उठने के बाद निचे लिखे Ruku Se Uthne Ki Dua को पढ़े | 

Ruku Se Uthne Ki Dua in Arabic

رَبَّنَا وَلَكَ الْحَمْدُ، حَمْدًا كَثِيرًا طَيِّبًا مُبَارَكًا فِيهِ

Ruku Se Uthne Ki Dua in Hindi

रब्बना व वलकल हम्दु, हमदन कसिरान तैयिबन मुबारकन फिह 

तर्जुमा:- ऐ हमारे रब! तमाम तारीफे तेरे लिए हैं, बे शुमार अच्छी और बाबरकत तारीफें हैं |  

Ruku Se Uthne Ki Dua in English

Rabbana wa laka l-hamdu, hamdan kasiran taiyiban mubarakan fihi

Translation:- O our Lord! All the praises are for You, many good and blessed praises

Ruku Se Uthne Ki Dua in Urdu

اے ہمارے رب! تمام تعریفیں تیرے لیے ہیں، بے شمار اچھی اور بابرکت تعریفیں ہیں۔

Ruku Se Uthne Ki Dusri Dua

Ruku Ke Baad ki Dua

رَبَّنَا وَلَكَ الْحَمْدُ

रब्बना व वलकल हम्द

Rabbana wa laka l-hamd

तर्जुमा:- ऐ हमारे रब! तमाम तारीफे तेरे लिए हैं |

Reference: Sahih al-Bukhari 803

आख़िरी बात 

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप दोनों Ruku Se Uthne Ki Dua सिख चुके होंगे और दोनों दुआ हदीश से शाबित है, और आप ये भी देख चुके हैं की इस दुआ की कितनी बड़ी फज़ीलत है |

तो आप इन दोनों में से किसी एक दुआ को पढ़ सकते हैं |

अगर आपको Ruku ki Dua याद नहीं तो इस दुआ को जरूर याद करलें जिसमे हमने रुकू के पढ़े जाने वाली 5 दुआओं का ज़िक्र किया है और सब दुआ हदीश से शाबित भी है | 

आख़िरी में आपसे गुज़ारिश इस की इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें|

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment