अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आप Sajda e Tilawat Ki Dua के तलाश में है तो बिलकुल सही जगह पर आए हैं क्यूँ की आज हम सजदा ए तिलावत की दुआ हिंदी, इंग्लिश, अरबी,उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे |
Sunan Abi Dawud 1414 में रिवायत है के उम्मुल मूमिनीन हज़रत आयशा رضی اللہ عنہا कहतीं हैं के रसूल अल्लाह (ﷺ) रात में क़ुरान के सजदों में कई बार ये दुआ कहते थें |
क़ुरान की तिलावत करते वक़्त जब सजदे की आयत आती है तो हम सजदा ए तिलावत करते हैं, और सजदा ए तिलावत करना सुन्नत है वाज़िब नहीं है, और ये हदीश में उमर बिन अल खत्ताब رضی اللہ عنہا से भी साबित है |
हमें Sajda e Tilawat करना चाहिए क्यूँ की हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (ﷺ) किया करते थें |
तो चलिए अब हम Sajda e Tilawat Ki Dua देखते हैं और आपसे गुज़ारिश है की इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ कर पूरी जानकारी हासिल करें |
Contents
Sajda e Tilawat Ki Dua in Arabic
سَجَدَ وَجْهِي لِلَّذِي خَلَقَهُ، وَشَقَّ سَمْعَهُ وَبَصَرَهُ بِحَوْلِهِ وَقُوَّتِهِ فَتَبَارَكَ اللَّهُ أَحْسَنُ الْخَالِقِينَ
Sajda e Tilawat Ki Dua in Hindi
सजद वाजहिया लिल्लजी ख़लक़ुहु वा शक़्क़ सम’अहु वा बसरहु बी हवलीही वा क़ुव्वतिहि फतबारकल्लाहु अहसनुल-ख़ालिक़ीन
तर्जुमा:- मेरा चेहरा उस के आगे सजदा जेर हुआ जिस ने उसे अपनी क़ुदरत कूवत से पैसा किया, जिस ने उसे सुनने के लिए कान दिए और देखने के लिए आँख दिए, बड़ा बाबरकत है अल्लाह जो बेहतरीन ख़ालिक है |
Sajda e Tilawat Ki Dua in English
Sajada wajhiya lillazi khalaquhu wa shaqqa sam’ahu wa basarahu bi hawlihi wa quwwatihi fatabaarkallaahu ahsanul-khaaliqeen
Translation:- My face prostrates itself to Him Who created it and brought forth its hearing and seeing by His might and power. Blessed be Allah who is the best creator.
Sajda e Tilawat Ki Dua in Urdu
میرا چہرہ اس کے آگے سجدہ ریز ہوا جس نے اسے اپنی قدرت قوت سے پیدا کیا، جس نے اسے سننے کے لئے کان ور دیکھنے کے لئے آنکھیں دیے،بڑا بابرکت ہے الله جو بہترین خالق ہے
Sahih Muslim 81a में अबू हुरैराرضی اللہ عنہ से रिवायत है के जब इब्ने आदम किसी सजदे की आयत पर तिलावत करते वक़्त सजदा करता है तो शैतान रोता है और कहता है मुझे सजदे का हुक्म हुआ मैंने नहीं किया इब्ने आदम को सजदे का हुक्म होता है ये सजदा कर रहा है जिसकी वजह ये जन्नत में जाएगा और मुझे सजदे का हुक्म हुआ था मैंने इंकार किया जिसकी वजह से मै आग में जाऊंगा |
Sajda e Tilawat ka Tarika
कोई भी नमाज पढ़ते वक्त अगर कुरान की तिलावत में कहीं सजदा आता है तो उस वक़्त तकबीर(अल्लाहु अकबर) कहकर सजदा में चले जाते हैं और एक बार सजदा करते हैं फिर तकबीर(अल्लाहु अकबर) कह कर उठ जाते हैं |
और अगर आप नमाज की हालत में नहीं है और वैसे ही कुरान की तिलावत कर रहे हैं और उस दौरान कुरान में सजदा आता है तो भी आप तकबीर(अल्लाहु अकबर) या फिर बिना तकबीर के सजदा तिलावत कर सकते हैं।
सजदा तिलावत कुरान की किन-किन सूरत में है?
अक्सर उलेमाओं का मानना है कि क़ुरान में 15 ऐसी आयते हैं जिन पर हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (ﷺ) ने अल्लाह को सजदा किया है जो निचे लिखी है |
- Surah Al Araf 7:206
- Surah Al Ra’d 13:15
- Surah An Nahl 16:50
- Surah Al Israeel 17:109
- Surah Maryam 19:58
- Surah Al-Hajj 22:18
- Surah Al-Hajj 22:77
- Surah Al Furqan 25:60
- Surah an Naml 27:26
- Surah As Sajda 32:15
- Surah Sa’ad 38:24
- Surah Fussilat 41:38
- Surah An Najm 53:62
- Surah Al Inshiqaq 84:21
- Surah Al Alaq 96:19
आखिरी बात
मुझे उम्मीद है कि आप Sajda e Tilawat Ki Dua सिख चुके होंगे और Sajda e Tilawat ka Tarika और सजदा तिलावत कुरान की किन-किन सूरत में है ये भी जान चुके होंगे |
आपको ये भी बताता चलूँ की अगर आपको सजदा ए तिलावत की ये दुआ याद नहीं तो आप 3 मरतबा सुभाना रब्बियाल आला भी पढ़ सकते हैं |
आखिर में आपसे गुज़ारिश है कि इसी और भी बहुत सारे इस्लामिक दुआओं को सिखने के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहें और इस आर्टिकल को ज्यादा ज्यादा शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।