Shab e Qadr ki Dua | Lailatul Qadr ki Dua

अस्सालमु अलैकुम दोस्तों, आज हम Shab e Qadr ki Dua या Lailatul Qadr ki Dua हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे | 

Surah Al-Qadr में अल्लाह फरमाता है: हमने इस (क़ुरान) को लैलातुल कद्र में नाज़िल (करना शुरू) किया, और तुम्हे क्या मालूम के लैलातुल कद्र क्या है? लैलातुल कद्र हज़ार महीनों से बेहतर है, इसमें रूह(अल अमीन) और फ़रिश्ते हर काम के (इंतज़ाम के) लिए अपने परवरदिगार के हुक्म से उतरते हैं, ये फज्र के तुलूअ होने तक ये रात है|

Jami` at-Tirmidhi 3513 में रिवायत है कि आयशा (RA) ने हुज़ूर (ﷺ) से पूछा के अगर रमजान में मुझे लैलातुल कद्र नसीब हो तो मै अल्लाह से क्या दुआ मांगू तो हुज़ूर (ﷺ) ने ये दुआ बताई|  

आज हम उसी दुआ को देखेंगे, और हमें कोशिस करना चाहिए के ये दुआ लैलातुल कद्र में ज्यादा से ज्यादा मांगे | 

तो चलिए अब हम Laylatul Qadr ki Dua देखते है और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ कर पूरी जानकारी हासिल करें | 

Shab e Qadr ki Dua in Arabic

اللَّهُمَّ إِنَّكَ عَفُوٌّ تُحِبُّ الْعَفْوَ فَاعْفُ عَنِّي

Shab e Qadr ki Dua in Hindi

अल्लाहुम्मा इंनका अफुव्वुन तुहिब्बुल अफवा फ’अफु अन्नी

Shab e Qadr ki Dua in Roman English

Allahumma innaka afuwwun tuhibbul afwa fa’Afu anni

Shab e Qadr ki Dua with Tarjuma

ऐ अल्लाह तू बहुत माफ करने वाला है और बेशक तू माफ करना पसंद करता है..लिहाजा मुझे माफ़ फरमा दे।

Shab e Qadr ki Dua in English

O Allah Azzawajal You are greatly forgiving, You like forgiving, so forgive me.

Lailatul Qadr ki Dua in Urdu

الٰہی عزوجل تو بہت معاف فرمانے والا ہے، معاف کرنے کو پسند فرماتا ہے پس مجھے معاف فرما دے۔

FAQs:

Q. लैलातुल कद्र कितना शक्तिशाली है?

लैलातुल कद्र 1000 महीनों से बेहतर है| 

Q. शब ए क़द्र में कौन सी दुआ पढ़नी है?

शब ए क़द्र में “अल्लाहुम्मा इंनका अफुव्वुन तुहिब्बुल अफवा फ’अफु अन्नी” दुआ पढ़नी चाहिए | 

Q. लैलतुल क़द्र कौन सा सूरह है?

लैलतुल क़द्र का सूरह “सूरह अल क़द्र” है| 

आख़िरी बात

मै उम्मीद करता हूँ की आप इस आसान सी Lailatul Qadr ki Dua या Shab e Qadr ki Dua सिख चुके होंगे और आपको ये पसंद भी आई होगी | 

अगर आपको रोज़ा रखने की दुआ और खोलने की दुआ याद नहीं तो इसे भी याद करलें | 

आख़िर में आपसे गुज़ारिश है की इस दुआ को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सदक़ा ए जारिया हासिल करें और इसी तरह और भी बहुत सारे इस्लामिक दुआए सिखने के लिए हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment