अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, क्या आप Subah Ki Dua जानना चाहते हैं जो अचानक आने वाली मुसीबतों से हमारी हिफाज़त करती है, तो आप बिलकुल बेफिक्र हो जाए |
क्यूँकि आज हम रसूल अल्लाह (ﷺ) की बताई हुई Subha ki Dua हिंदी, ,इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे |
उस्मान बिन अफ्फान (रजि.) कहते हैं के मैंने रसूल अल्लाह (ﷺ) से सुना आप (ﷺ) फरमाते थें : जिसने ये दुआ सुबह के वक़्त तीन बार पढ़ ली उसे शाम तक कोई अचानक मुसीबत नहीं आएगी और जिसने शाम के वक़्त ये दुआ पढ़ ली तो उसे सुबह तक कोई अचानक मुसीबत नहीं आएगी |
इसीलिए हमें भी सुबह शाम ये दुआ पढ़नी चाहिए जिससे हम इंशाअल्लाह अचानक आने वाली मुसीबत से बचे रहेंगे |
तो चलिए अब हम सुबह की दुआ देखते हैं और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ कर पूरी जानकारी हासिल जरूर करें |
Contents
Subha ki Dua in Arabic
بِسْمِ اللَّهِ الَّذِي لاَ يَضُرُّ مَعَ اسْمِهِ شَيْءٌ فِي الأَرْضِ وَلاَ فِي السَّمَاءِ وَهُوَ السَّمِيعُ الْعَلِيمُ
Reference: Jami` at-Tirmidhi 3388
Subah Ki Dua in Hindi
बिस्मिल्लाहिल्लाजी ला यजुर्रू मा’आस्मीही शै’उन फिल-अर्जी वा ला फिस-समायी, वा हुवास-सामी उल ‘आलिम’
Subah Ki Dua ka Tarjuma:- अल्लाह के नाम से, वो जात जिसके नाम के साथ कोई चीज़ ज़मीन में और आसमान में नुकसान नहीं दे सकती और वो बहुत सुनने वाला, बहुत जानने वाला है |
Subah Ki Dua in English
Bismillahillaji la yajurru ma`asmihi shai’un fil-arji wa la fis-samayi, wa huwas-Sami ul `Alim.
Translation:- In the Name of Allah, who with His Name, nothing in the earth or the heavens can cause harm, and He is the Hearing, the Knowing
Subah Ki Dua in Urdu Text
اللہ کے نام سے، وہ جات جس کے نام کے ساتھ زمین وآسمان میں کوئی چیز نقصان نہیں پہنچا سکتی اور وہ سب کچھ سننے والا، جاننے والا ہے۔
आख़िरी बात
मुझे उम्मीद है कि आप रसूल अल्लाह (ﷺ) की बताई हुई ये आसान सी Subah Ki Dua सिख चुके होंगे और आप इस दुआ की फज़ीलत भी जान चुके होंगे |
इस दुआ को 3 मर्तबा सुबह में पढ़ लिया करें, तो इंशाअल्लाह अल्लाह अचानक आने वाली मुसीबत से आपको बचाए रखेगा |
इसी तरह एक और अल्लाह की तारीफ की दुआ है जो हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (ﷺ) सुबह के वक़्त पढ़ा करते थें, और इस दुआ की भी बहुत बड़ी फज़ीलत है तो इस दुआ को भी जरूर याद करलें |
और भी इस्लामिक दुआ जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।