आज हम इस आर्टिकल मे वजू की दुआ (Wazu Ki Dua) के बारे में अच्छी तरीके से जानेंगे |
साथ ही हम ये भी जानेंगे के वजू से पहले और बाद की दुआ (Wazu Se Pehle aur Baad ki Dua) कौन-कौन सी है |
यक़ीनन आप ये जानते होंगे की हम कोई भी इबादत जैसे नमाज़ क़ुरान करने से पहले गुस्ल करके पाक साफ होते है उसके बाद वजू करते हैं |
कुछ दिनों पहले मै जल्दी जल्दी में Wazu Ki Dua बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम पढ़ना भूल जाया करता था |
फिर मैने ये हदीश सुनी जिसके बाद मैने Wazu Karne Se Pehle Ki Dua पढ़ने की आदत डाली |
“हज़रत मोहम्मद ﷺ ने फरमाया : उस उस शख्स की नमाज़ नहीं जिसका वजू नहीं , और उस शख्स का वजू नहीं जिसने वजू के शुरू मे अल्लाह का नाम न लिया ( यानि बिस्मिल्लाह नही पढ़ा ) |
आपसे मेरी गुजारिश है कि इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़े इंशाअल्ला इससे आपके इल्म में भरपूर इज़ाफा होगी |
Contents
वजू के पहले की दुआ – Wazu Se Pehle Ki Dua
अगर आप वजू बनाने जा रहे हैं तो दिल से नियत करलें |
उसके बाद आप वजू करने से पहले की दुआ “ बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम ” पढ़ें |
Wazu Ki Dua in Arabic
‘بِسْمِ ٱللَّٰهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
Wazu ki Dua in Hindi | वजू की नियत इन हिंदी
बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम (शुरू करता हूँ आल्लाह के नाम से , जो बड़ा मेहरबान , निहायत रहम वाला है)
Wazu Ki Dua in Roman English
Bismillah hir rahmanirrahim
Wazu Ki Dua Ka Tarjuma
शुरू करता हूँ आल्लाह के नाम से, जो बड़ा महेरबान, निहायत रहम वाला है।
तो चलिए अब हम Wazu Ke Baad Ki Dua के बारे में जानते है | साथ ही बताते चलु के वजू के दरमियान में कोई दुआ नही है |
और अगर आप वजू के दरमियान कोई दुआ पढ़ते हैं तो वो बिदाअत में शामिल है |
वजू के बाद कि दुआ – Wazu Ke Baad Ki Dua
हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने वजू के बाद की दुआ की बहुत बड़ी फ़ज़ीलत बताई है |
” हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फरमाया : तुम में से जो शख्स भी वजू करे , और अच्छी तरह वजू करे , और फिर ये कहे
“ अश-हदू अन् ला इलाहा इल्लल्लाहु वहदहु ला शरीका लहु व’ अश-हदु अन्ना मुहम्मदन अबदुहु व रसूलुहु |अल्लाहुम् मजअल्नी मिनत्तव्वाबीना वजअलनी मिनल मुततह् हिरिन ”
,तो उसके लिए ज़न्नत के आठों (8) दरवाज़े खोल दिए जाते है , जिससे चाहे दाखिल हो जाए |
Wazu Ke Baad Ki Dua in Hindi
अश-हदू अन् ला इलाहा इल्लल्लाहु वहदहु ला शरीका लहु व’ अश-हदु अन्ना मुहम्मदन अबदुहु व रसूलुहु |
अल्लाहुम् मजअल्नी मिनत्तव्वाबीना वजअलनी मिनल मुततह् हिरिन
Wuzu Ke Baad Ki Dua In Arabic
أَشْهَدُ أَنْ لاَ إِلَهَ إِلاَّ اللّٰهُ وَحْدَهُ لاَ شَرِيْكَ لَهُ وَأَشْهَدُ أَنَّ مُحَمَّدًا عَبْدُهُ وَرَسُوْلُهُ
اللّهُـمَّ اجْعَلنـي مِنَ التَّـوّابينَ وَاجْعَـلْني مِنَ المتَطَهّـرين
Wazu Karne Ke Baad Ki Dua In Roman English
Ash hadu allaa ilaha illallahu wahdahu laa sharika lahu wa ashadu anna Muhammadan ‘abduhu wa rasooluhu
Allahummaj ‘alni minattawwabeena waj’alni minal mutatahhireen.
Wazu Ke Baad Ki Dua Ka Tarjuma
मैं गवाही देता हूँँ कि अल्लाह के सिवा कोई खुदा (माबूद) नहीं, और वो अकेला है उसका कोई साथी नहीं है, और मैं गवाही देता हूँँ कि मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) उनके बंदे और रसूल (पैगंबर) हैं ।
ऐ अल्लाह तू मुझे तौबा करने वालों और पाक लोगों में कर दे।
FAQ:
वजू शब्द का क्या अर्थ है?
वजू शब्द का अर्थ साफ़-सफाई करना होता है | नमाज़ से पहले वजू करना फर्ज़ है |
वजू के 4 फर्ज कौन कौन से हैं?
- मुँह धोना
- दोनो हाथ को कोहनी समेत धोना
- सर का मसह करना
- दोनों पैर को तखनो समेत धोना
आखिरी बात
मै उम्मीद करता हूँ की वजू की दुआ (Wazu ki Dua) आर्टिकल पढ़ कर आप अच्छी तरीके से जान चुके होंगे के वजू से पहले की दुआ और वजू के बाद की दुआ और वजू के बाद की दुआ की फज़ीलत क्या है|
और इस वेबसाइट को बुकमार्क कर लें ताके जब भी आपको किसी इस्लामिक दुआ की जरूरत पड़ें तो आप आसानी से ढूंढ लें |
अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं या कोई मशवरह देना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स Comment Box मे Comment कर सकते हैं |
आखिर में आपसे मेरी गुज़ारिश है कि इस Wazu Ki Dua आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो में जरूर शेयर करें|
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।
1 thought on “वजू की दुआ – Wazu Ki Dua”