अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, आज हम आपके लिए Zina Se Bachne Ki Dua हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ और Zina Se Bachne ki Hadees लेकर हाज़िर हुए हैं |
जब कोई शख्स किसी गैर मरहम के साथ बेहयाई का काम करता है उसे ज़िना कहते हैं | ज़िना कई तरह के होते हैं जैसे आँखों का ज़िना, हाथ का ज़िना, पैर का ज़िना, जबान का जीना |
यक़ीनन आप ये अच्छी तरह जानते होंगे की जीना करना हराम है और ज़िना करने वाले शख्स से अल्लाह और हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (ﷺ) बेहद नाराज़ होते हैं |
और जीना करने वाले शख्स का दिल काला हो जाता है और वो शख्स अल्लाह से दूर हो जाता है और वो तरह तरह के गुनाहों में मुबतला हो जाता है |
क़ुरान शरीफ के Surah Isra Ayat 32 में अल्लाह फरमाते हैं कि “ज़िना के करीब भी न जाओ बेशक वो बेहयाई है और बहुत ही बुरी राह है ”
तो चलिए अब हम Zina Se Bachne Ki Dua देखते हैं और आपसे गुज़ारिश है कि इस Dua for forgiveness of zina आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें |
Contents
Zina Se Bachne Ki Dua in Arabic
اللَّهُمَّ اغْفِرْ ذَنْبَي ، وَطَهِّرْ قَلْبَي ، وَحَصِّنْ فَرْجِي
Zina Se Bachne Ki Dua in Hindi
अल्लाहुम्मग़फ़िर जन्बी, वा तह्हिर क़ल्बी, वा हस्सिन फ़र्जी
Zina Se Bachne Ki Dua in English
Allahummaghfir janbi, wa tahhir qalbi, wa hassin farji
Translation:- O Allāh, forgive my sins, purify my heart, and safeguard my private parts (from zina)
Zina Se Bachne Ki Dua in Urdu
اے اللہ مجھے بخش دے اور میرے دل کو صاف کردے اور میری شرمگاہ کی حفاظت فرما۔
Zina Se Bachne Ki Dua Ka Tarjuma
ऐ अल्लाह मुझे माफ कर और मेरे दिल को साफ सुथरा फरमा और मेरी शर्मगाह की हिफाजत फरमा
Zina Se Bachne ki Hadees
अबू उमामा (रजि.) से रिवायत है के एक नौजवान हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद (ﷺ) के पास आया और उसने अर्ज़ किया: या रसूलल्लाह (ﷺ) मुझे ज़िना करने की इजाज़त दें. लोग उसे डांटने के लिए पलटे और कहने लगे , “चुप रहो ! खामोश !”
नबी करीम (ﷺ) ने फ़रमाया: यहाँ आओ, नौजवान करीब आया और उसे बैठने को कहा. आप (ﷺ) ने फ़रमाया: क्या तुम अपनी माँ के लिए ये पसंद करोगे? उस शख्स ने कहा नहीं अल्लाह की कसम मै आप पर कुर्बान हो जाऊ. आप (ﷺ) ने फ़रमाया : न ही वो अपने माओं के लिए ये पसंद करेंगे |
क्या आप अपनी बेटी के लिए ये पसंद करेंगे? उस शख्स ने कहा नहीं अल्लाह की कसम मै आप पर कुर्बान हो जाऊ. आप (ﷺ) ने फ़रमाया : न ही वो अपने बेटीयों के लिए ये पसंद करेंगे|
क्या आप अपनी बहन के लिए ये पसंद करेंगे? उस शख्स ने कहा नहीं अल्लाह की कसम मै आप पर कुर्बान हो जाऊ. आप (ﷺ) ने फ़रमाया : न ही वो अपने बहनों के लिए ये पसंद करेंगे |
क्या आप अपनी खाला के लिए ये पसंद करेंगे? उस शख्स ने कहा नहीं अल्लाह की कसम मै आप पर कुर्बान हो जाऊ. आप (ﷺ) ने फ़रमाया : न ही वो अपने खला के लिए ये पसंद करेंगे |
फिर आप (ﷺ) ने अपना हाथ उस पर रखा और फ़रमाया : ऐ अल्लाह इस के गुनाहों को बख़्श दे, इस के दिल को पाक करदे और इस की शर्मगाह की हिफाज़त फरमा |
उसके बाद वो नौजवान फिर कभी किसी गुनाह की तरफ माएल नहीं हुआ |
Source: Musnad Aḥmad 22211
आख़िरी बात
मै उम्मीद करता हूँ की आप Zina Se Bachne Ki Dua सिख चुके होंगे और ये भी जान चुके हैं कि Zina se kaise bache और Zina Se Bachne ki Hadees क्या है और ज़िना कितने तरह का होता है |
अगर आप शादी शुदा हैं और आपको बीवी के साथ हमबिस्तरी करने की दुआ याद नहीं तो इस दुआ को जरूर याद करलें |
इसी तरह इस्लामिक दुआओं को सिखने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क करलें |
और आखिर में आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और उन्हें भी इस हराम करी से बचने की सलाह दें |
allrealilam.com एक इस्लामिक वेबसाइट है, जो Md Waliur Rahman द्वारा 2023 में शुरू की गई है, ताकि दुनिया भर के लोगों तक ऑथेंटिक इस्लामिक दुआएं, और जानकारी क़ुरान और हदीश की रौशनी में पहुंचाई जा सके।