Chautha Kalma Tauheed in Hindi, English, Arabic & urdu

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन, आज के इस पोस्ट के जरिए हम Chautha Kalma Tauheed हिंदी, इंग्लिश, अरबी, उर्दू और तर्जुमा के साथ देखेंगे | 

4 Kalma को कलमा Kalma Tauheed भी कहा जाता है जिसका मतलब “ अल्लाह के वहदानियत का इतहाद ” होता है | 

क़ुरान  फरमाते हैं कि शिर्क बहुत भी बड़ा गुनाह है, और जब तक शिर्क करने वाला शख्स अल्लाह में माफ़ी मांग कर शिर्क करना न छोड़े तो क़यामत  दिन उसकी मगफिरत नहीं होगी | 

इसीलिए हमें हमेशा शिर्क से बचते रहना चाहिए और 4 Kalima को पढ़ते रहना चाहिए, इसीलिए हमने इस पोस्ट में Chautha Kalma Photo शामिल किया है जिसे आप अपने मोबाइल में सेव भी कर हैं | 

तो चलिए अब हम चौथा कलमा देखते हैं और आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें | 

Chautha Kalma in Arabic

لَآ اِلٰهَ اِلَّا اللهُ وَحْدَهٗ لَا شَرِيْكَ لَهٗ لَهُ الْمُلْكُ وَ لَهُ الْحَمْدُ يُحْىٖ وَ يُمِيْتُ وَ هُوَحَیٌّ لَّا يَمُوْتُ اَبَدًا اَبَدًاؕ ذُو الْجَلَالِ وَالْاِكْرَامِؕ بِيَدِهِ الْخَيْرُؕ وَهُوَ عَلٰى كُلِّ شیْ قَدِیْرٌؕ

Chautha Kalma in Hindi

ला इलाहां इल्लल्लाहु वह्-दहु ला शरीका लहू लहुल मुल्क व लहुल हम्दु युहयी व युमीतु व हु-व हय्युल-ला यमूतु अ-ब-दन अ-ब-दा जुल-जलालि वल इक् रामि वियदि-हिल खैर व हु-व अला कुल्लि शैइन क़दीर ।

Chautha Kalma ka Tarjuma:- अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं इबादत के लायक, वो एक है, उसका कोई हिस्सेदार नहीं, सब कुछ उसी का है और सारी तारीफ़ें उसी अल्लाह के लिए है। वही जिंदा करता है और वही मारता है। वो हमेशा रहने वाला है उसे कभी मौत नहीं आने वाली। वो बड़े जलाल और बुज़ुर्गी रखने वाला है। अल्लाह के हाथों में हर तरह की भलाई है और वो हर चीज़ पर क़ादिर है। 

Chautha Kalma in English

la ilaha illallah wahdahu la sharika lahu, lahul mulku wa lahul hamdu yuhyi wa yumitu Wahuwa Hayyu-l Laa Yamootu Abadan Abada. Dhul Jalaali Wal Ikraam. Biyadihil Khair. Wahuwa Ala Kulli Shai-in Qadeer.

Translation:- (There is) none worthy of worship except Allah. He is only One. (There is) no partners for Him. For Him (is) the Kingdom. And for Him (is) the Praise. He gives life and causes death. And He (is) Alive. He will not die, never, ever. Possessor of Majesty and Reverence. In His hand (is) the goodness. And He (is) the goodness. And He (is) on everything powerful.

Chautha Kalma Urdu Mein

الله کے سوا کوئی معبود نہیں , وہ ایک ہے اور اسکا کوئی سجھیدار نہیں , سب کچھ اسی کا ہے اور   ساری تعریفیں اسی الله کے لئے ہے . وہی زندہ کرتا ہے اور وہی مارتا ہے اور وہ موت سے پاک ہے . وہ برا جلال اور بزرگی والا ہے . الله کے ہاتھ مے ہر طرح کی بھلائی ہے اور وہ ہر چیز پر قدر ہے

आख़िरी बात 

मुझे उम्मीद है कि आप Chautha Kalma Tauheed सिख होंगे और आपको ये कलमा बेहद पसंद भी आई होगी | 

इसी तरह और भी कलमा जैसे पांचवा कलमा या इस्लामिक दुआ जानने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहें | 

आखिर में आपसे गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें | 

शेयर करके सदक़ा ए जारिया हासिल करें |

Leave a Comment